एशिया कप के तुरंत बाद अजीत अगरकर करेंगे विश्व कप टीम में बड़ा बदलाव! इस खिलाड़ी को करेंगे शिखर धवन से रिप्लेस

Published - 11 Sep 2023, 11:39 AM

एशिया कप के तुरंत बाद Ajit Agarkar करेंगे विश्व कप टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को करेंगे शिखर धवन...

Ajit Agarkar: वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा चुकी है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है लेकिन इस टीम में एशिया कप के बाद बदलाव हो सकता है. विश्व कप टीम में बदलाव की जरुरत एशिया कप में हुए एक घटना ही वजह से हो सकती है और इस बदलाव का फायदा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को हो सकता है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

एशिया कप में टीम इंडिया को लगा झटका

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. इंजरी के कारण लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिर से इंजर्ड हो गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक उन्हें बैक इंजरी है. अब अगर श्रेयस अय्यर की इंजरी गंभीर होती है तो फिर उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ सकता है.

शिखर धवन को मिल सकता है मौका

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

अगर इंजरी की वजह से श्रेयस अय्यर बाहर होते हैं तो फिर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शिखर धवन को जगह दे सकते हैं. बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बड़े इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड है. इसी वजह से उन्हें टीम में लिया जा सकता है. बता दें कि शिखर धवन 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2015 वनडे विश्व कप, 2017 चैंपियन ट्रॉफी, 2018 एशिया कप, 2019 विश्व कप में भारत के स्टार परफॉर्मर रहे हैं.

रोहित के साथ कर सकते हैं पारी की शुरुआत

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan and Rohit Sharma

अगर शिखर धवन को मौका मिलता है और वे प्लेइंग XI में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं तो वे रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं और शुभमन गिल को मध्यक्रम में भेजा जा सकता है. बता दें कि शिखर धवन और रोहित शर्मा बतौर ओपनर भारत के लिए सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे सफल ओपनिंग बल्लेबाज रहे हैं. बात धवन के वनडे करियर की करें तो वे 167 मैच की 162 पारियों में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- न बनाए रन, ना चटकाए विकेट फिर भी विश्व कप 2023 की टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री, सेटिंग से बनाई जगह!

Tagged:

World Cup 2023 shreyas iyer Ajit Agarkar asia cup 2023 shikhar dhawan