इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों को मौका देकर अजीत अगरकर ने कर दी जल्दबाजी, भुगतना पड़ सकता है अंजाम

Published - 25 May 2025, 12:41 PM | Updated - 25 May 2025, 01:14 PM

Ajit Agarkar ने इन 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट में मौका देकर कर दी जल्दबाजी, भुगतना पड़ सकता है अंजाम
Ajit Agarkar ने इन 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट में मौका देकर कर दी जल्दबाजी, भुगतना पड़ सकता है अंजाम

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों को चुना है. जिसमें 3 खिलाड़ी ऐसे जिन्हें नए कप्तान शुभमन गिल की कैप्टेंसी में सफेद जर्सी में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

वहीं स्क्वाड सामने आने के बाद सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने 2 खिलाड़ियों को शामिल करने में थोड़ा जल्दबाजी कर दी, उनकी वजह से इंग्लैंड में भारतीय टीम में मुश्किल में पड़ सकती है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?

यह भी पढ़े: रोहित-विराट से ज्यादा इंग्लैंड दौरे पर खलेगी इन 3 खिलाड़ियों की कमी, आसान नहीं होगी शुभमन गिल के लिए कप्तानी

Ajit Agarkar ने गिल को बनाया कप्तान, 18 प्लेयर्स को दी जगह

Ajit Agarkar ने गिल को बनाया कप्तान, 18 प्लेयर्स को दी जगह
Ajit Agarkar ने गिल को बनाया कप्तान, 18 प्लेयर्स को दी जगह

रोहित शर्मा के चले जाने के बाद टेस्ट प्रारूप में शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. वहीं 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 8 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इस सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता हैय वहीं जबकि लंबे समय से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन की वापसी हुई है.

करूण नायर को मौका देकर Ajit Agarkar ने कर दी जल्दबाजी

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम का ऐलान करने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने 7 साल से टेस्ट टीम का नहीं रहे करूण नायर को इंग्लैंड के लिए चुना है. माना जा रहा है कि वो मध्य क्रम में विराट कोहली के स्थान पर खेल सकते हैं. मगर खेल एक्सपर्ट नायर के चुने जाने से ना खुश दिख रहे हैं. वो मुख्य चयनकर्ता के इस फैसले को जल्दबाजी के रूप में देख रहे हैं.

क्योंकि. करूण नायर (Karun Nair) की बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को नहीं मिली है. आईपीएल में पहले मैच में 89 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से नायर लग में नहीं दिखे. दूसरी ओर उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन रहा है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 साल से दूर है. ऐसे में उनके ऊपर रन बनाने का दबाब होगा. जिसकी का बुरा प्रभाव उनकी बल्लेबाजी पर भी पड़ सकता है.

प्रसिद्ध कृष्णा क्या इंग्लैंड में चटका पाएंगे विकेट?

आईपीएल के आधार पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किया गया था. लेकिन, भारत को मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं इंग्लैंड दौरे पर भी कुछ ऐसा देखने को मिला है. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने सफेद बॉल से 21 विकेट चटाए हैं.

लेकिन, सवाल ये है कि इंग्लैंड में लाल बॉल से इस तरह का प्रदर्शन कर पाएंगे? बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने ऐसा कुछ खास नहीं किया है. उन्हें साल 2023 में डेब्यू का मौका मिला था. मगर कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 8 विकेट लिए हैं. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका देने का अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का फैसला टीम पर भारी पड़ सकता है.

यह भी पढ़े : Shubman Gill को कप्तान बनाने के पीछे BCCI की है बड़ी रणनीति, इन 3 कारणों से समझिए क्यों उन्हें ही बनाया गया टेस्ट कप्तान

Tagged:

indian cricket team shubman gill Ajit Agarkar ENG vs IND karun nair india tour of england