IND vs NZ: वानखेड़े टेस्ट से पहले ही टीम को लगा बड़ा झटका, सुबह होते ही इस ओपनर बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

Published - 29 Oct 2024, 05:39 AM

IND vs NZ: वानखेड़े टेस्ट से पहले ही टीम को लगा बड़ा झटका, सुबह होते ही इस ओपनर बल्लेबाज ने किया क्र...
IND vs NZ: वानखेड़े टेस्ट से पहले ही टीम को लगा बड़ा झटका, सुबह होते ही इस ओपनर बल्लेबाज ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 1नवबंर को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस टेस्ट को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. जबकि कीवी टीम पूरी कोशिश होगी कि भारत का भारत में 3-0 से सूफाड़ा साफ कर दिया जाए. लेकिन, इस मैच से पहले निराश कर देने वाली न्यूज सामने आई हैं. जी हां, स्टार सलामी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसल कर लिया है.

IND vs NZ: वानखेड़े टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

IND vs NZ: वानखेड़े टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

रोहित शर्मा अपने होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलेंगे. लेकिन, इस मैच के शुरु होने से पहले क्रिकेट से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. उससे पहले वेड ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

मैथ्यू वेड कोच की भूमिका में आएंगे नजर

संन्यास के बाद मैथ्यू वेड कोच की भूमिका में आएंगे नजर

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे. लेकिन, 36 वर्षीय वेड अब ऑस्ट्रेलिया के साथ कोचिंग की भूमिका में आ सकते हैं. बता दें कि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है.

कुछ ऐसा रहा है Matthew Wade का करियर

कुछ ऐसा रहा है Matthew Wade का करियर

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का करियर एक दशक से ज्यादा का रहा है. उन्होंने 12 साल क्रिकेट खेलने के बाद क्रिकेट विराम दें दिया. वेड ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहले टेस्ट मैच खेला था. जबकि इस साल जून में भारत के खिलाफ खेला था. मैथ्यू वेड ने अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 36 टेस्ट खेले. जिनकी 63 पारियों में 29.87 की औसत से 1613 रन बनाए. जबकि 97 वनडे और 92 टी20 मैच खेले. जिसमें वेड ने क्रमानुसार 1867 और 1202 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: Rohit Sharma नहीं बल्कि ये बल्लेबाज करेगा BGT में जायसवाल के साथ ओपनिंग, पहले भी लगा चुका है दोहरा शतक

Tagged:

IND vs NZ Matthew Wade australian cricket team