EX पति शोएब मलिक से धोखा मिलने के बाद भी नहीं टूटीं सानिया मिर्जा, अपने लिए ढूंढ रही हैं नया हमसफर, VIDEO वायरल
Published - 13 Jun 2024, 06:21 AM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे धाकड़ ऑलराउंडर शोएब मालिक (Shoaib Malik) अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। अक्सर वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों बटोरते हैं। कुछ समय पहले शोएब मलिक की तीसरी शादी करने की खबर सामने आई थी, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। वहीं, अब उनकी एक्स पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुलेआम कबूल किया है कि वह दूसरे पार्टनर की तलाश में हैं।
दूसरे हमसफ़र की तलाश में है Sania Mirza!
- पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) लंबे समय से टीम से दूर हैं। कई सालों से उन्होंने टीम में जगह नहीं दी गई है। इस बीच वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं।
- दरअसल, साल 2024 की शुरुआत में शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली थी। उन्होंने पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह पढ़ा था। हालांकि, सानिया मिर्जा ने उनकी शादी पर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी है।
- लेकिन अब उन्होंने पूरी दुनिया के सामने कबूल किया है कि वह हमसफ़र की तलाश में हैं। हाल ही में सानिया मिर्जा ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शिरकत की।
- इस दौरान शो के होस्ट पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर से कहते हैं कि, "एक बार फिल्म स्टार शाहरुख खान ने कहा था कि अगर सानिया की बायोपिक बनती है, तो वह उनके लव इंटरेस्ट का किरदार निभाना चाहेंगे।" ऐसे में सानिया मिर्जा जवाब देते हैं कि "इसके लिए पहले मुझे अपना लव इंटरेस्ट ढूंढना होगा।"
View this post on Instagram
Shoaib Malik की सानिया मिर्जा से 2010 में हुई थी शादी
- सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में शादी की थी। हैदराबाद में दोनों इस रिश्ते में बंधे थे। इसके कुछ सालों के बाद इस कपल ने एक बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम इजहान रखा।
- हालांकि, फिर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक अलग होने की अफवाहें उड़ने लगी थी। हालांकि, दोनों ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
- सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर से भी अनफॉलो कर दिया था। वहीं, जनवरी 2024 में शोएब मलिक और सना जावेद ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा किया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर