6,6,6,6,6,6,6.... अफगानिस्तान को भी मिला नया विराट कोहली, 303 रन का तिहरा शतक लगाने वाला बना पहला अफगानी खिलाड़ी

Virat Kohli: अफनागिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी करते हुए एक बड़े टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी है। उन्होंने जो 303 रन की धुंआधार पारी खेली है....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
6,6,6,6,6,6,6 Afghanistan also got a new Virat Kohli became the first Afghan player to score triple century of 303 runs

Virat Kohli: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) में इस समय कई ऐसे खूंखार खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में धमाल मचाया हुआ है। वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट, तीनों ही फॉर्मेट में ये खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में ही बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। सिर्फ अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास में भी इन बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचाया है। आज हम आपको अफगानिस्तान टीम के एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे है जिसने विराट कोहली (Virat Kohli) की ना सिर्फ अपने बल्लेबाजी में झलक दिखाई, बल्कि तिहरा शतक ठोक चौंका दिया है। 

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों को रेस्ट, RCB के 3 खिलाड़ी शामिल

Virat Kohli के अंदाज में इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा था तिहरा शतक

साल 2017 में अलोकोजाय अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट में बूस्ट रीजन और स्पीन घेर रीजन के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में बाहिर शाह (Bahir Shah) ने तूफानी अंदाज में तिहरा शतक जड़कर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) वाला रूप दिखाते हुए 465 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 303 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने क्रीज पर 550 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। 

स्पीन घेर रीजन ने पहली पारी में मचाया तहलका 

बूस्ट रीजन और स्पीन घेर रीजन के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बूस्ट रीजन 355 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद स्पेन घेर रीजन की तरफ से पहली पारी में नासिर खान और बशीर शाह ने बूस्ट के गेंदबाजों की बखियां उखेड़कर रख दी। दोनों के बीच 289 रनों की साझेदारी हुई। बाहिर के अलावा नासिर ने 166 रन बनाये, जिसके दम पर स्पीन ने अपनी पारी 648 रनों पर घोषित कर दी। बाहिर शाह की इस पारी ने फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) की याद दिला दी थी।

बूस्ट रीजन ने टेक दिए घुटने

पहली पारी में पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा करने के बाद स्पीन घेर रीजन ने बूस्ट रीजन को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। दूसरी पारी में बूस्ट रीजन की टीम 155 रनों पर सिमट गई. ज़ाहिर शहजाद और ज़मीर खान ने 5-5 विकेट लेकर विपक्षी को मुकाबले से पूरी तरह से बाहर कर दिया, जिसके चलते स्पीन घेर ने मुकाबला पारी और 138 रनों से जीता।

 यह भी पढ़ेंः IPL 2025 ऑक्शन खत्म होते ही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं खेलेंगे दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग

afganistan cricket team Virat Kohli