5 गेंदबाज जिन्होंने टी20आई फ़ॉर्मेट के एक ओवर में लुटाये सबसे ज्यादा रन, दो भारतीय लिस्ट में शामिल

Table of Contents
टी20 आई क्रिकेट का एक ऐसा प्रारूप है. जिसमें बल्लेबाज हर समय बड़े शॉट जड़ने की ताक में रहता है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है की मौजूदा समय में क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों का दबदबा गेंदबाजों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. हर मैच में आपने देखा होगा कि मैदान की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल बनाई जाती है. ताकि वो आसानी से बल्लेबाजी कर सकें जिससे दर्शक खूब मनोरंजित हो सकें.
हालाँकि टी20 फॉर्मेट के आने से पहले गेंदबाज भी बल्लेबाजों पर खूब हावी होते थे लेकिन टी20 फॉर्मेट के आने से से तो गेंदबाजों की परेशानियों में और भी इजाफा हो गया है. अब बल्लेबाज पहले की तरह क्रीज पर टिकने की बजाय पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की ताक में रहते हैं. इसी वजह से गेंदबाज चाहे जितने मर्जी प्रयास कर ले. लेकिन इस फॉर्मेट में बिना रन खर्च किये वो अपना स्पैल खत्म नहीं कर पाता.
इस फॉर्मेट में विश्व के अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी केवल डॉट गेंद डालने की फ़िराक में रहते हैं. लेकिन ये काम इतना आसान नहीं होता. वहीं टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज भी रहे है. जिन्होनें इस फॉर्मेट में अपने एक ही ओवर में पूरे स्पैल जितने रन लुटाये हैं. आज के इस विशेष लेख में हम ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होनें टी20 आई में अपने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च किये हैं.
5. वेन पर्नेल
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पर्नेल हमारी इस सूचीं में 5वें स्थान पर हैं. दरअसल सितम्बर 2012 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था. जिसमें बारिश के खलल पड़ने से इस मुकाबले को 11-11 ओवरों का कर दिया गया था.
मैच के दौरान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवरों में 118/5 रन बनाये थे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वेन पर्नेल को टारगेट करते हुए उनके स्पैल के दूसरे ओवर (6,6,2,नो बोल+1,4+नो बॉल, 4,6,2) में कुलमिलाकर 32 रन बटोरे थे. इस मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया था.
4. इजातुल्लाह दवलतजई
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 का छठा मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में अफगान टीम के गेंदबाज इज़ातुल्लाह दौलतज़ाई ने अपने स्पैल के तीसरे ओवर (4,W, 6+1,2+1,6,6,1) में 32 रन लुटाये थे.
इस टी-20 मैच में जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और ल्यूक राइट ने मिलकर इजातुल्लाह दवलतजई के एक ओवर से 32 रन बटोरे थे. आपको बता दें कि मैच में इज़ातुल्लाह ने कुल 3 ओवर डाले थे. जिसमें इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने 56 रन बटोरे थे. हालाँकि इज़ातुल्लाह को दो सफलताएं भी मिली थीं. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 116 रनों से मात दी थी.
3. स्टुअर्ट बिन्नी
भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी- शिवम दुबे दोनी ही हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं. आपको बता दें की स्टुअर्ट बिन्नी टी20 आई क्रिकेट में शिवम् दुबे के बाद सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. दरअसल यह वाकया करीब 4 वर्ष पुराना है.
उस दौरान साल 2016 में भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 मैच के दौरान एविन लुईस ने स्टुअर्ट बिन्नी के एक ओवर में 32 रन जड़ थे. वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्रि्लेेबाज क्रिस गेल ने स्टुअर्ट बिन्नी के इस ओवर में 5 छक्के गगनचुम्बी लगाए थे.
इसके बाद भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या जैसा शानदार ऑल राउंडर खिलाड़ी मिल गया. जिसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी को भारत के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. पंड्या इस समय भारत के स्थायी ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं.
2. शिवम दुबे
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था. दुबे एक प्रमुख गेंदबाज नहीं हैं. इसी वजह से हर मैच में कप्तान इनसे एक-दो ओवर ही गेंदबाजी करवाते हैं. दुबे को इसके बाद हार्दिक की जगह न्यूजीलैंड दौरे में भी टी20 टीम में जगह मिली थी.
इसी दौरे के दौरान 2 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दुबे ने सिर्फ एक ओवर डाला था. जिसमें इन्होनें 34 रन खर्च किये थे. टी20 मैच में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले दुबे भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे.
आपको बता दें की शिवम दुबे ने माउंट मौंगानुई में पांचवें टी-20 मैच के दौरान 164 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ दसवें ओवर में 34 रन लुटाये थे. भारतीय गेंदबाज शिवम दुबे ने इस ओवर में 4 छक्के और 2 चौके खाते हुए 34 रन खर्च किए. टिम सेफ़र्ट और रॉस टेलर ने दुबे के इस ओवर में 17-17 रन बानाए थे.
1. स्टुअर्ट ब्रॉड हैं टी20 आई क्रिकेट के सबसे महंगे गेंदबाज
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में 19 सितम्बर को भारत और इंग्लैंड के बीच दक्षिण अफ्रीका के डरबन मैदान में खेले गए इस मुकाबले में भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे.
क्रिकेट जगत का शायद ही कोई ऐसा फैन होगा जिसको ये मैच याद नहीं होगा. युवराज का यह विशाल रिकॉर्ड आज भी टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस मैच में ब्रॉड जब भारत की पारी का 19वां ओवर डालने आये तो युवराज सिंह ने हर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया था.
इसके बाद से ही युवराज सिंह को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाने लगा था. इस मैच के बाद जितने प्रसिद्ध युवराज हुए थे उतने ही ब्रॉड भी. ब्रॉड का ये ओवर टी20 में अब तक का सबसे मंहगा ओवर भी है. जिसमें उन्होंने 36 रन लुटाये थे.