दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टी20 टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चहल-सिराज-शमी बाहर

Published - 31 Aug 2023, 11:13 AM

Team India

Team India: विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. दौरे का आगाज़ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के साथ होगा, जिसका पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर, जबकि तीसरी टी-20 मैच 17 दिसंबर को खेला जाना है. बीसीसीआई इस सीरीज़ में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया (Team India)के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

रविंद्र जडेजा को मिल सकता है बड़ा ज़िम्मा

Team India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए रविंद्र जडेजा को बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है. टीम इंडिया (Team India)के चीफ सिलेकटर अजीत अगरकर उन्हें भारत की उप-कप्तानी का ज़िम्मा दे सकते है. जडेजा ने टी-20 फॉर्मेंट में अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी गदर मचाया है. ऐसे में बोर्ड उन्हें उपकप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकता है. उन्होंने 64 टी-20 में 24.05 की औसत के साथ 457 रन बनाए हैं. इसके अलावा दिग्गज खिलाड़ी ने 51 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह भी दिखाई है.

इन गेंदबाज़ों का कट सकता है पत्ता

Team India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. चूंकिं टी-20 सीरीज़ और वनडे सीरीज़ के बाद 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनी है. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ भी भारत में होना है. ऐसे में टेस्ट सीरीज़ को देखते हुए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है.

इसके अलावा युज़वेंद्र चहल को भी इस सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिलने की पूरी उम्मीद हैं. सिराज ने भारत के लिए 8 टी-20 मैच में 11 विकेट लिए हैं. वहीं मोहम्मद शमी ने 23 टी20 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया है, जबकि युज़वेंद्र चहल ने 80 मैच में 96 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.

टी-20 सीरीज़ के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव,संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान) , कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा