New Update
Rohit Sharma: वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेन्नई के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेली. दूसरे छोर से उन्हें किसी प्लेयर का साथ नहीं मिला. जिसकी वह से मुंबई को करीबी मुकाबले में महज 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ मैदान पर फिल्डिंग करते हुए एक घटना घट गई.
दरअसल वह वह बाउंड्री पर दौड़ लगाते हुए चौका रोक रहे थे इस दौरान हिटमैन का पजामा उतर गया, इस वाकया को करोड़ों लोगों ने ही नहीं उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने भी देखा. इस दौरान वो शर्म से ऐसी लाल-पीली हुई कि कैमरे से मुंह छिपाती हुई नजर आई. उनका रिएक्शन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाइव मैच में Rohit Sharma का उतरा पजामा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने शतक से फैंस का जमकर मनोरंजन किया. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. इस दौरान फैंस को खुलकर हंसने का मौका भी मिला.
- शायद! रोहित शर्मा इस घटना को कभी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहेंगे. दरअसल रोहित बॉउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे और चेन्नई के कप्तान ने एक करारा शॉट खेला.
- तभी रोहित शर्मा ने लंबी दौड़ लगाते गेंद लपकने का प्रयास किया. लेकिन, अपने पजामे को नहीं संभाल सके और उनका फिल्डिंग के दौरान पजामा उतर गया. बावजूद हिटमैन रूके नहीं उन्होंने गेंद को कैरी करने के बाद अपने पजामे पर ध्यान दिया और उसे पहना.
पत्नी रितिका सजदेह को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी
- रोहित शर्मा मैदान पर हो और उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) स्टेडियम में उन्हें सपोर्ट करने ना आए, भला ऐसे कैसे हो सकता है. रितिका को मुंबई के हर मैच में मैदान में रोहित की बैटिंग फिल्डिंग को चीयर करते हुए देखा जाता है.
- लेकिन, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ वानखेड़े मैदान पर जो नजारा देखा. शायद वह कभी इसे नहीं भूल पाएंगी.
- CSK की पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर गायकवाड़ ने लेग साइड की तरफ शॉट खेला. इसी तरफ रोहित फील्डिंग कर रहे थे.
- इस दौरान रोहित शर्मा का लाइव मैच में फिल्डिंग के दौरान पजामा नीचे खिसक जाता है जिस पर उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.
- वीडियो में देखा जाता है रितिका यह मूमेंट देखने के बाद शर्मा जाती हैं और वह अपनी हंसी छिपाने के लिए मुंह पर हाथ रख लेती हैं.
Rohit Sharma के शतक के बावजूद हारी मुंबई
- मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में 5 मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. लेकिन, उन्होंने सारी भरपाई चेन्नई के खिलाफ पूरी कर दी.
- रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबजी करते हुए IPL करियर का तीसरा शतक जड़ दिया. उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 105 रन बनाए.
- इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छ्क्के भी देखने को मिले. लेकिन, हिटमैन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मुंबई को इस मैच में 20 रनों से हार सामना रना पड़ा.