RCB vs SRH: ऑरेंज कैप में कोहली को लगा विराट झटका, तो पर्पल कैप में चेन्नई के खिलाड़ी की वापसी, देखें टॉप 5 प्लेयर्स की लिस्ट

Published - 23 May 2025, 11:51 PM | Updated - 24 May 2025, 07:22 PM

RCB Vs SRH Cap

RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आखिरी मुकाबला खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की नंबर दो टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी (RCB vs SRH) सिर्फ 189 रन पर ढेर हो गई। इस मुकाबले की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की ताजा लिस्ट भी सामने आ चुकी है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में विराट कोहली को काफी बड़ा झटका लगा है।

ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट

गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। साईं ने इस सीजन कुल 13 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 155.99 के दमदार स्ट्राइक रेट से 638 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में साईं एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। गिल ने अब तक 156.65 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 636 रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के 360 प्लेयर सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की दौड़ में 583 रन के साथ तीसरे स्थान पर स्थित हैं।

जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श 560 रन के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप की ताजा तालिका में 559 रन के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

RCB Vs SRH Orange

विराट कोहली टॉप 5 से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SRH) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑरेंज कैप की टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट से बाहर हो गए हैं। कोहली ने हैदराबाद (RCB vs SRH) के खिलाफ 43 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उनके 12 पारियों में 548 रन हो गए हैं और वह फिलहाल ऑरेंज कैप की ताजा तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पर्पल कैप के टॉप 5 दावेदार (RCB vs SRH)

पर्पल कैप के टॉप 5 दावेदार की ताजा लिस्ट में गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे अधिक 21 विकेट के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं। प्रसिद्ध ने इस सीजन 19.66 की दमदार औसत से विकेट चटकाए हैं तो 8.09 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 21 विकेट के साथ पर्पल कैप की ताजा लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। नूर ने इस सीजन 13 पारियों में 21 सफलताएं अर्जित की हैं। हालांकि, नूर का इकॉनमी रेट 8.41 प्रसिद्ध से थोड़ा महंगा, जिसके चलते वह दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर्पल कैप की तालिका में 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 18 विकेट के साथ चौथे पायदान पर काबिज हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 12 पारियों में 17 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर विराजमान हैं।

RCB Vs SRH Purple Cap

ये भी पढ़ें- VIDEO: Virat Kohli ने सुयश शर्मा को दिया गुरु मंत्र, अगली ही गेंद पर OUT हुए हेनरिक क्लासेन

ये भी पढ़ें- RCB vs SRH: RCB को ले डूबे रजत पाटीदार, 42 रन से मिली शर्मनाक हार, SRH ने टॉप-2 की उम्मीदों को दिया झटका

Tagged:

RCB vs SRH IPL 2025