"IYER नहीं FIRE है", श्रेयस अय्यर ने 11 साल बाद पंजाब किंग्स को फाइनल पहुंचाकर लूटी महफ़िल, तो MI का जमकर उड़ा मजाक
Published - 02 Jun 2025, 01:53 AM | Updated - 02 Jun 2025, 02:02 AM

Table of Contents
रविवार को अहमदाबाद में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को रौंदकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (PBKS vs MI Qualifier-2) ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दोनों टीमों के बीच हुई ये भिड़ंत काफी रोमांचक रही।
पहले बैटिंग के लिए उतरी हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 20 ओवर में 203 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 207 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत पीबीकेएस ये मैच जीत पाई, जिसके चलते फैंस ने उनकी खूब वाहवाही की।
मुंबई इंडियंस ने बनाए 203 रन
आईपीएल 2025 के नरेंद्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, जिसके बाद टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं। 2.2 ओवर में ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट खो दिया। वह आठ रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने मोर्चा संभालते हुए 29 गेंदों में 44 रन बनाए।
इस दौरान उनकी सूर्यकुमार यादव और जॉनी बेयरस्टो के साथ क्रमशः 72 और 51 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 14.1 ओवर में काइली जैमीसन की गेंद पर आउट होकर उन्हें पवेलीयन लौटना पड़ा। अंक में नमन धीर ने 18 गेंदों में 37 रन जड़कर टीम के स्कोरबोर्ड पर को 203 तक पहुंचाया। इस बीच सूर्यकुमार यादव ने 44 रन और हार्दिक पंड्या ने 15 रन बनाए। राज बावा 8 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे।
जसप्रीत बुमराह की हुई कुटाई
जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई पंजाब किंग्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 2.1 ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने प्रभसिमरन सिंह को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया। वह नौ गेंदों में छह रन बना पाए। इसके साथ ही टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया।
हालांकि, इस बीच जोश इंग्लिश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर में कुछ रन जोड़े, लेकिन 7.5 ओवर में हार्दिक पंड्या ने उन्हें आउट कर पंजाब को तगड़ा झटका दिया। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कुटाई करते हुए एक ओवर में 20 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर के बल्ले ने उगली आग

जोश इंग्लिश के आउट हो जाने के बाद भी श्रेयस अय्यर ने रन बनाने के सिलसिले को रुकने नहीं दिया और 212.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। वह 41 गेंदों में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरण उन्हें नेहाल वढेरा का भी साथ मिला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए संयुक्त 47 गेंदों में 84 रन बनाए। 15.4 ओवर में अश्विनी कुमार ने उन्हीं 48 रन के निजी स्कोर पर मिचेल सेन्टनर के हाथों आउट करवाया। वहीं, श्रेयस अय्यर की मैच विनिंग पारी फैंस ने जमकर तारीफ की, जबकि मुंबई इंडियंस और कप्तान हार्दिक पंड्या को हार की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।
Shreyas Iyer की हुई वाहवाही
Shreyas Iyer giving his all for Punjab Kings. Against Mumbai Indians For RCB vs PBKS Final. 🫡❤️ #MIvsPBKS pic.twitter.com/XemzkxCrFb
— A D V A I T H (@advaithspeaks) June 1, 2025
Shreyas iyer unreal player of the yorker I have stood up and applauded
— Injury FC (@FullBackMaestro) June 1, 2025
aur gayi fuckass fraud mi pic.twitter.com/vW6TyklHMq
— ena (@dangitshit) June 1, 2025
MI Fans rn#MIvsPBKS pic.twitter.com/EPfvckZvd0
— Shreyash.Shukla (@ShreyashhXL) June 1, 2025
Hold dat Lundrah no tailender wickets today this is Shreyas mothafuckin Iyer pic.twitter.com/Y3yBitLhF3
— S (@ANTH0NYD4VlS) June 1, 2025
God of cricket Shreyas iyer
— ____________ (@shinobi2nd) June 1, 2025
Don't know about the result but I am Shreyas Iyer servent for life
— Yuvraj Singh (@YuvrajSingh_1_) June 1, 2025
This is the best “I’m him” performance from Shreyas Iyer.
— khubaib 🪁 (@teaandbusquetss) June 1, 2025
we have to face this Punjab led by Shreyas Iyer in finals,its so over fo us #PBKSvsMI #IPL2025 pic.twitter.com/i3AF4LmLuw
— Razz. (@Rjvirat2_) June 1, 2025
Mumbai Indians not a serious franchise if Hardik is captain next season.
— A (@ManUtdSZN) June 1, 2025
Sack Hardik Pandya immediately...No justification to retain him...Ruined entire Mumbai Indians legacy this 🤡 pic.twitter.com/CkRbTHOh7i
— Ajinkya Darshane (@ajinkyadarshane) June 1, 2025
When you finally realise that you've made a blunder by removing Rohit Sharma from Mumbai Indians Captaincy and give it to Hardik Pandya. pic.twitter.com/mDAIIc4bcQ
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) June 1, 2025