स्ट्रैटजी या प्रैक्टिस नहीं, टॉस की वजह से मैच जीतती है CSK, ऋतुराज ने खोल डाला एमएस धोनी का बड़ा राज
Published - 01 May 2024, 12:49 PM

MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के17वें संस्करण से पहले CSK के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कैप्टेंसी से अपने हाथ खींच लिए. उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को नया उत्तराधिकारी घोषित किया.
इस सीजन कप्तानी भले ही गायकवाड़ कर रहे हो. लेकिन, पीछे से उन्हें धोनी का पूरा साथ मिल रहा है. जिसकी वजह से चेन्नई अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है. वहीं स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि धोनी किस खास प्लानिंग के तहत आईपीएल में कैसे मैच जीतते हैं?
MS Dhoni की प्लानिंग का गायकवाड़ ने किया खुलासा
- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2024 में कप्तान के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बतौर खिलाड़ी 17वें सीजन में उतरे हैं. धोनी को आईपीएल का सबसे चतुर और चालाक कप्तान माना जाता हैं. वह अपने तेज तर्रार दिमाग से हारे हुए मैच को जीत में बदल देते हैं.
- धोनी छोटी से छोटी चीजों पर कड़ा अभ्याल कर मैदान पर आते हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने धोनी की टॉस प्लानिंग का बड़ा खुलासा किया है. क्योंकि आईपीएल में टॉस जीतना काफी मायने रखता है. गायकवाड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि
"धोनी भाई ने कहा था कि 'आप टॉस को नियंत्रित नहीं कर सकते. लेकिन, आपको इसे जीतना होगा इसलिए इसका अभ्यास करें' तब से हम डग-आउट में सिक्का उछालने का अभ्यास कर रहे थे"
Ruturaj Gaikwad said "Dhoni bhai told 'You can't control the toss but you have to win it so practice it' since then we were practicing coin tosses in the dug-out" (smiles).
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2024pic.twitter.com/uBhk6HhSNK
ऋतुराज गायकवाड़ का गरजा बल्ला
- आईपीएल में कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की बैटिंग पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. उन्होंने कैप्टेंसी के प्रेशर को अच्छे हैंडल किया है.
- यही कराण है कि बल्लेबाजी प्रभावित नहीं हुई है. गायकवाड़ ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं.
- जिसमें 63.86 की शानदार औसत से 447 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले.
IPL 2024 में CSK का ऐसा रहा प्रदर्शन
- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में से एक हैं. IPL 2024 में भी CSK के टॉप-4 में पहुंचने के पूरे चांस नजर आए रहे हैं.
- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में चेन्नई ने 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 5 जीत और 4 मैचों में हार मिली है.
- इसी के साथ सीएसके की टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.
यह भी पढ़े:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हुई टीम इंडिया, PCB ने खुद बयान देकर किया खुलासा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर