दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मुकाबले में श्रीलंका टीम (SL vs SA) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। न्यू यॉर्क के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें टॉस जीतकर कप्तान वानिंदु हसरंगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफ्रीकी टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए और छह विकेट से SL vs SA मैच पर कब्जा किया।
SL vs SA: श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
- न्यू यॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंका की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका (SL vs SA) से हुई।
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसके चलते वो 19.1 ओवर में 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। महज 45 रन के स्कोर पर आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई।
- अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ाता नजर आया। इसी के साथ टीम ने 10 ओवरों के अंदर अपने पांच विकेट खो दिए और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
- T20I क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुई है जब श्रीलंका 10 ओवर में 40 रन ही बना सकी। कुसल मेंडिस टीम के हाई-स्कोरर रहे। उन्होंने 30 गेंदों में 19 रन बनाए।
यह अफ्रीकी गेंदबाज हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित
- कुसल मेंडिस के अलावा कामिंडु मेंडिस ने 11 रन और एंजलो मैथ्यूज़ ने 16 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू पाया।
- अफ्रीकी गेंदबाज अनरिख़ नॉर्खिये बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। चार ओवर में 7 रन खर्च करते हुए उन्होंने चार विकेट झटकी और उनका इकॉनमी रेट 1.75 का रहा।
- कगिसो रबाडा और केशव महराज को दो-दो सफलता मिली। ऑटनील बार्टमैन ने एक विकेट ली। मार्को यानसन को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
अफ्रीका ने दर्ज की शानदार जीत
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका (SL vs SA) की टीम ने 16.2 ओवर में ही 80 रन बना दिए। हालांकि, क्विंटन डिकॉक ने 20 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स और एडन मारक्रम क्रमशः 13 रन और 12 रन बनकर आउट हुए।
- हाइनरिक क्लासन 19 रन और डेविड मिलर 6 रन पर नाबाद रहें। कप्तान वानिंदु हसरंगा ने दो सफलताएं हासिल की। नुवान तुषारा और दसून शानका ने एक-एक इकेत झटकी।
- T20I क्रिकेट में पहले 10 ओवर के बाद श्रीलंका का सबसे कम स्कोर40/5 vs साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क 2024 *
42/2 vs भारत, कोलंबो 2021
43/7 vs ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन 2007
43/4 vs भारत, धर्मशाला 2022
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां