T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 टीमों से होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख

Published - 29 May 2024, 07:11 AM

T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 टीमों से होगी भिड़ंत, नोट कर ल...

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टी 20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है. टी 20 विश्व कप में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ वहीं जिस मैच का इंतजार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है यानी भारत-पाकिस्तान मैच, वो न्यूयॉर्क में 9 जून को खेला जाएगा. विश्व कप से पहले भारतीय टीम का एक शेड्यूल प्लान जारी किया गया है. आईए जानते हैं भारत के आगामी में दौरे कब किस टीम के साथ है.

T20 World Cup 2024 के बाद का शेड्यूल

  • टी 20 विश्व कप की समाप्ती 29 जून को हो जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम को जुलाई में जिंबाब्वे दौर पर जाना है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 टी 20 मैच खेलने हैं.
  • जुलाई में ही टीम इंडिया को 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. इसके बाद बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट और 3 टी 20 के लिए भारत का दौरा करेगी. बांग्लादेश दौरे के बाद न्यूजीलैंड टीम 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी.

इस सीरीज पर सबकी नजर

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम नंवबर से लेकर जनवरी के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी.
  • इस दौरे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी में जुटे रोहित-हार्दिक, आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले किया कड़ा अभ्यास, पूरी टीम ने बहाया पसीना

रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद के इस शेड्यूल में अधिकांश मैचों पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा नजर आ सकते हैं.
  • संभावना है कि वे जिंबाब्वे और श्रीलंका दौरे से ब्रेक ले सकते हैं लेकिन उसके बाद वे टेस्ट, वनडे, टी 20 की सभी सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन रोहित शर्मा की कप्तानी में कैसा रहेगा. इस पर भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर है.
  • भारतीय फैंस को उम्मीद है कि अपने देश में वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल हारने वाली भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतने में कामयाब होगी.
  • हालांकि इस समय फैंस की नजर सिर्फ टी 20 विश्व कप पर है.

ये भी पढ़ें- रोहित-हार्दिक या बुमराह नहीं, टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर करेंगे बड़ा उलटफेर, इस खिलाड़ी को बनाएंगे कप्तान

Tagged:

indian cricket team T20 World Cup 2024