"चीट करके चले गया...", युजवेंद्र चहल की रूमर गर्लफ्रेंड का चौंका देने वाला बयान, किया सनसनीखेज खुलासा, VIDEO वायरल

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। हाल ही उनका तलाक हुआ है। लेकिन अब गेंदबाज की रुमर्ड गर्लफ्रेंड ने चीटिंग के लेकर बड़ी बात कह दी है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

author-image
CA Content Writer
New Update
Yuzvendra Chahal rumored girlfriend RJ Mahvash makes shocking statement makes sensational revelation said He cheated and left  VIDEO goes viral

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही धनश्री वर्मा से तलाक लिया है। जिसके बाद भी उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में है। क्रिकेटर को कई बार उनकी रुमर्ड गर्लफ्रैंड के साथ स्पॉट किया गया है। लेकिन अब उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड ने रिश्ते में चीट करने को लेकर बडी बात कह दी। जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उनकी रिलेशनशिप में चीटिंग को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। क्या है पूरी बात? जानिए..

Yuzvendra Chahal की रुमर्ड गर्लफ्रेंड ने क्या कहा?

Yuzvendra Chahal rj mahvash on cheating

टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने धनश्री वर्मा से तलाक लिया है। तो अब खिलाड़ी का नाम लगातार उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड कही जा रही आरजे महवाश (RJ Mahvash) के साथ जोड़ा जा रहा है। अब आरजे महवाश का एक वीडियो वायरल है। जिसमें वो चीटिंग को लेकर बात कर रही हैं और कह रही हैं कि जिसके करना होता है, वो आपकी नाक की नीचे से चीट करके चला जाता है। आप कुछ नहीं कर पाते हैं। 

उन्होंने कहा कि जिसको चीट करना होता है, वो चीट करता ही है। एजेलिना जोली को चीट किया, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को चीट किया गया, तो जिसको चीट करना होता है, वो चीट नाक के नीचे से करके चला जाता है और ये आपकी कमी नहीं होती है, ये उनकी अपनी मेंटल कमी होती है। वो कभी सिक्योर, श्योर हो ही नहीं पाता है। हमेशा कन्फ्यूजन स्टेट में ही रहता है।

Yuzvendra Chahal के साथ रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा?

गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ आरजे महवाश का नाम लगातार सुर्खियों में है। जिसके बाद इसी इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वो सिंगल हैं? तो उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वो अभी सिंगल और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो कैजुअल डेट नहीं करती हैं। वो डायरेक्ट शादी करेंगी। उन्होंने कहा कि

वो सिंगल है और वो कैज़ुअल डेट नहीं करती है, और अगर उसे शादी करनी होगी तो भी वह ऐसा ही करेगी। आरजे महवाश ने कहा कि वो शादी में रुकावट डाल रही हैं क्योंकि वो आज के समय में इस अवधारणा के साथ अच्छी तरह से नहीं जुड़ी हैं। उसी साक्षात्कार में, आरजे महवाश ने साझा किया कि जब वह केवल 19 साल की थीं, तब उनकी सगाई हो गई थी।

कई बार हुई Yuzvendra Chahal के साथ स्पॉट

आरजे माहवाश कई बार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ स्पॉट हो चुकी हैं। सबसे पहले उनका नाम क्रिसमस पार्टी में साथ देखे जाने के बाद सामने आया था। हाल ही में वो गेंदबाज के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भी स्पॉट की गईं। हालांकि, चहल और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड के तौर पर फेमस हो रहीं आरजे ने एक-दूसरे को दोस्त ही कहा है। 

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- "भाग यहां से B$@", निकोलस पूरन का विकेट लेते ही आपा खो बैठे चहल, पवेलियन भेजते हुए दे डाली गाली, VIDEO वायरल

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal team india