Nicholas Pooran: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके हक में भी गया। हालांकि, जहां LSG के बल्लेबाज इकाना की पिच पर एक-एक करके आउट हो रहे थे, वहीं, दूसरी तरफ इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पंजाब के गेंदबाजों को एक-एक करके रिमांड पर लिए जा रहे थे। मगर अंत में चहल ने पूरन की पारी का अंत किया, लेकिन इस दौरान वह अपने आपे पर काबू नहीं रख पाए और पूरन को जाते हुए गाली तक दे डाली।
चहल ने दी पूरन को गाली!
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने पहले ओवर में ही मिचेल मार्श को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद नंबर तीन पर इन फॉर्म बैट्समैन निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) उतरे थे। वह पहली गेंद से ही धैर्य से बल्लेबाजी करते दिखाई दिए, लेकिन वक्त के साथ वह अपने शॉट्स भी खेलते रहे। पूरन का बढ़ता प्रकोप देखकर कप्तान अय्यर ने चहल को 12वां ओवर डालने को बुलाया और इसी ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने पूरन की पारी को समाप्त कर दिया। मगर पूरन (Nicholas Pooran) का विकेट हासिल करने के बाद स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपने आपे पर काबू नहीं रख पाए और पूरन की तरफ देखते हुए कुछ अपशब्द कहते पाए गए। हालांकि, यह मामला अधिक नहीं बढ़ा और पूरन वहां से सीधा पवेलियन लौट गए।
पहले ओवर में ही क्रीज पर आने के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) शुरुआत में थोड़े धीमे खेलते दिखे और समय-समय पर वह खराब गेंदों को सीमा रेखे के बाहर भी भेज रहे थे। एक बार आंखें जम जाने के बाद पूरन ने हवाई हमला शुरू कर दिया और एक-एक करके पंजाब के गेंदबाजों की क्लास ले रहे थे। इस दौरान पूरन ने कुल 30 गेंदों का सामना किया और 44 रन बनाए। इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज की 44 रन की पारी में कुल 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी 146.66 का था। जहां इकाना की पिच पर LSG के अन्य बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे वहीं, पूरन (Nicholas Pooran) तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ा रहे थे। बता दें कि इस पारी के साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप की दौड़ में भी मजबूत बढ़त बना ली है।