LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, श्रेयस अय्यर ने इस धाकड़ खिलाड़ी को दी एंट्री
Published - 01 Apr 2025, 01:42 PM

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) से होने जा रहा है। लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के साथ अभियान का आगाज करने वाली ऋषभ पंत की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त सौंपकर वापसी की। वहीं, पंजाब किंग्स सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरी है। लेकिन मैच (LSG vs PBKS) शुरू होने से पहले कप्तान मैदान पर आए और पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया।
लखनऊ में खेला जाएगा IPL 2025 का 13वां मैच
मंगलवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) से भिड़ने वाली है। दोनों ही टीमें अपना पिछले मैच जीतकर मैदान पर उतरी हैं। ऐसे में उनका लक्ष्य यह भिड़ंत अपने नाम कर विनिंग स्ट्रीक बनाने का होगा। हालांकि, इकाना की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। इस मैदान पर अक्सर लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं।
टॉस जीतकर पंजाब ने किया गेंदबाजी का फैसला
LSG vs PBKS मैच शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि पंजाब के पक्ष में गिरा और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। इस मैच के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को अजमतुल्लाह उमरजई की जगह टीम में मौका मिला है। एलएसजी के खिलाफ वह पंजाब के लिए डेब्यू करेंगे। वहीं, बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स की अंतिम एकादश की तो इसमें किसी कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सबसटीट्यूट: प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सबसटीट्यूट: प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्यक, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, हरप्रीत बराड़
यह भी पढ़ें: पर्पल कैप की रेस में युवा अश्विनी कुमार ने मारी एंट्री, ऑरेंज कैप रहेगी निकोलस पूरन पास, देखें टॉप-5 खिलाड़ी
Tagged:
shreyas iyer LSG vs PBKS IPL 2025