MI vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गत विजेता केकेआर को उनकी दूसरी हार का सामना मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के खिलाफ करना पड़ा है। वानखेड़े का किला फतह करने के इरादे से मुंबई के गढ़ पहुंचे अजिंक्य रहाणे के नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गए, जिसके जवाब में 117 रनों का पीछा करने उतरी एमआई ने 8 विकेट से यह मुकाबला बेहद आसानी से जीत लिया। वहीं, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 (MI vs KKR) की पहली जीत भी है जो लगातार दो हार के बाद मुंबई इंडियंस को मिली है।
जीत के बाद क्या बोले कप्तान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/hardik-pandya-ipl-2025-12th-669299.jpg)
आईपीएल 2025 की पहली जीत मिलने के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या बेहद खुश दिखाई दिए और कहा कि
''हमने एक अभ्यास मैच खेला, उसके पास वह जिप थी, वह लेट स्विंग, कुछ ऑफ द विकेट, एक अलग एक्शन और वह बाएं हाथ का था। हमने उसका समर्थन किया और जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था, जिस तरह से उसने डी कॉक का कैच लिया, वह देखना शानदार था। जब गेंद मेरे पक्ष में जाती है, तो यह अच्छा लगता है। लेकिन हमारी टीम जिस तरह की है, हमारे पास बहुत सारे युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। शुरुआत तो जल्दी हुई, लेकिन यह सभी के लिए अच्छा संकेत है कि वे इसमें अपना योगदान दें और हमारे लिए टूर्नामेंट की शुरुआत करें।''
अश्विनी कुमार ने बिखेरा जादू
आईपीएल इतिहास का पहला मैच खेल रहे 23 वर्षींय लेफ्ट आर्म पेसर अश्विनी कुमार ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से कभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। डेब्यू मैच की पहली गेंद पर अश्विनी ने केकेआर (MI vs KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे का शिकार किया और इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह को चलता कर दिया। वहीं, अश्विनी के धारधार गेंदबाजी का प्रकोप केकेआर पर यही नहीं रुका। शुरुआती दो बड़े शिकार करने के बाद उन्होंने पहले मनीष पांडे को बोल्ड किया और कुछ इसी अंदाज में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को भी चलता कर दिया। इस मैच में इस युवा गेंदबाज ने तीन ओवर में 24 रन देकर चार बड़े और बेहद महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।
नहीं चला रोहित का बल्ला
मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे। केकेआर के खिलाफ छोटा स्कोर का पीछा करते हुए भी वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान रोहित ने 12 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक छक्का लगाया। इससे पहले रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शून्य और गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिसके बाद उम्मीद थी कि मुंबई (MI vs KKR) के चिर परिचित वानखेड़े में रोहित बड़ी पारी खेलेंगे, मगर यहां भी उनके बल्ले में जंग बरकरार रही। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन ने 41गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- अश्विनी कुमार ने आंद्रे रसेल के उड़ाये डंडे, तो सुहाना खान को हुआ दर्द, दिया ऐसा रिएक्शन हो गया वायरल
ये भी पढ़ें- “सिर्फ केला खाया था क्योंकि"....IPL डेब्यू पर 4 विकेट लेने के बाद बोले अश्वनी कुमार, हार्दिक पंड्या पर कही बड़ी बात