अश्विनी कुमार ने आंद्रे रसेल के उड़ाये डंडे, तो सुहाना खान को हुआ दर्द, दिया ऐसा रिएक्शन हो गया वायरल

Published - 31 Mar 2025, 05:11 PM

Ashwini Kumar hit Andre Russell

Ashwani Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने सभी को अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है और गत विजेता केकेआर को 116 रन पर ढेर करने में सबसे अहम भूमिका निभाई। इस युवा सितारे ने अपनी धार-धार गेंदबाजी से पहले केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर चलता कर दिया और इसके बाद उन्होंने केकेआर की सबसे बड़ी मछली यानी आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। आंद्रे के आउट होने का दर्द सुहाना खान के चेहरे पर भी देखा गया, जिसका वीडियो सोश मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आंद्रे रसेल के उड़ाये डंडे

23 वर्षींय लेफ्ट आर्म पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने अपने डेब्यू मैच में तूफानी गेंदबाजी कर पूरी केकेआर की टीम को उड़ाकर रख दिया। इस युवा गेंदबाज की गेंदों का जवाब ना ही केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास था और ना ही दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के पास। इस युवा गेंदबाज ने एक आश्चर्यचनक गेंद पर आंद्रे रसेल को चारों खाने चित कर दिया और उनके डंडे उड़ा दिए। अश्विनी (Ashwani Kumar) ने रसेल को फुल गेंद फेंकी जो हल्की स्विंग होकर उनके मिडिल स्टंप पर जा लगी। इस खिलाड़ी की इस शानदार गेंद ने रसेल को भी पूरी तरह से हक्का बक्का करके रख दिया था और मैदान पर मौजूद फैंस भी इसे देखकर हैरान रह गए थे।

सुहाना खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

केकेआर टीम के सह मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी मुंबई बनाम केकेआर के मैच का लुत्फ उठाने वानखेड़े पहुंची थीं, लेकिन शायद उनको भी नहीं मालूम था कि एक 23 साल के युवा गेंदबाज के सामने उनकी टीम के दिग्गज बल्लेबाज अपने घुटने टेक देंगे। जब अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने आंद्रे रसेल को इस मैच की सबसे बेहतरीन गेंद पर अपना शिकार बनाया तो सुहाना खान ने भी अपने दोनों हाथों से अपना चेहरा छिपाकर, मुंह दूसरी तरफ फेर दिया था, मानों वह भी आंद्रे रसेल की विकेट देकर हैरान रह गई हों। सुहाना खान का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, तो फैंस इस युवा लेफ्ट आर्म पेसर की जमकर सराहना भी कर रहे हैं।

डेब्यू मैच में किया धमाल

अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था, तो 20 साल की उम्र में उन्हें लिस्ट ए और 21 वर्ष की आयु तक उन्हें टी20 में डेब्यू करने का मौका मिल गया था। इस युवा खिलाड़ी को एमआई ने मेगा नीलामी में महज 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था। इससे पिछले सीजन वह पंजाब किंग्स के दल का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। मगर अब उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू मैच में गत विजेता केकेआर के होश उड़ाकर रख दिए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 24 रन दिए थे और चार सफलताएं अर्जित की थी। वहीं, वह आईपीएल इतिहास में डेब्यू गेंद पर विकेट लेने वाले मात्र 10वें गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें- MI vs KKR: "ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया", 117 रन पर सिमटी KKR, सोशल मीडिया पर हो गई मीम्स की बौछार

ये भी पढ़ें- MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा प्लेइंग-XI से बाहर, KKR में लौटा मैच विनर

Tagged:

MI vs KKR IPL 2025 Andre Russell Suhana Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.