MI vs KKR: "ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया", 117 रन पर सिमटी KKR, सोशल मीडिया पर हो गई मीम्स की बौछार

सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs KKR (4)

सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, जिसके चलते केकेआर (MI vs KKR) की पारी 116 रनों पर सिमट गई। कोलकाता के इस प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसक नाराज हो गए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई कोलकाता 

manish pandey

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद टीम ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया और फिर उसके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक की पारी नहीं खेल पाया। अंगकृष रघुवंशी 26 रन के साथ केकेआर के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस प्रदर्शन के चलते अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी 117 रन का टारगेट ही सेट कर पाई। 

ताश के पत्तों की तरह बिखेरी KKR

मुंबई इंडियंस के डेब्यूटेन्ट अश्विनी कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों पर दबाब बनाया और टीम को नियमित अंतराल पर विकेट दिलाते रहे। तीन ओवर में 24 रन खर्च कर उन्होंने चार विकेट झटकी। कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अलावा रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसल का विकेट उनके नाम रहा। फील्डिंग करते हुए उन्होंने क्विंटन डी कॉक का कैच पकड़ा। जहां एक तरफ क्रिकेट फैंस अश्विनी कुमार की गेंदबाजी से प्रभावित हुए, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी। 

मुंबई को मिला 117 रन का टारगेट

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी की बात की जाए तो अंगकृष रघुवंशी के अलावा रमनदीप सिंह 20 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए। उन्होंने 12 गेंदों में 22 रन बनाए। जबकि अजिंक्य रहाणे ने 11 रन, रिंकू सिंह ने 17 रन और मनीष पांडे ने 19 रन की पारी खेली। क्विंटन डी कॉक और स्पेन्सर जॉनसन ने एक रन बनाया। सुनील नरेन खाता खोलने में नाकाम रहे। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए दीपक चाहर ने दो विकेट ली। ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), विगनेश पुथुर और मिशेल सेन्टनर के हाथ एक-एक सफलता लगी। 

फैंस ने लगाई कोलकाता के बल्लेबाजों की क्लास

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स की मेहमान नवाजी के लिए तैयार LSG, प्लेइंग XI का किया ऐलान, 1 बदलाव के साथ उतरने वाले हैं ऋषभ पंत

यह भी पढ़ें: रातों-रात IPL 2025 में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाने का किया फैसला, 5 अप्रैल को कैप्टेंसी करते आएगा नजर

IPL 2025 ajinkya rahane hardik pandya MI vs KKR