पंजाब किंग्स की मेहमान नवाजी के लिए तैयार LSG, प्लेइंग XI का किया ऐलान, 1 बदलाव के साथ उतरने वाले हैं ऋषभ पंत

सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त देने के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स अपने गढ़ में पंजाब किंग्स की मेहमान नवाजी करती दिखाई देगी, जिसकी प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) सामने आ चुकी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
LSG vs PBKS IPL 2025

LSG Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है, जहां पर क्रिकेट प्रेमियों को एक से बढ़कर एक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, अब इस लीग का 13वां मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Playing XI) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा यानी इस सीजन पहली बार लखनऊ किसी टीम की मेहमान नवाजी करते दिखाई देगी। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में LSG पंजाब के खिलाफ किस तरह की प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) मैदान पर उतार सकता है।

कैसी रहेगी लखनऊ की पिच?ekana international cricket stadium

पंजाब के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Playing XI) इकाना स्टेडियम की पिच के अनुसार अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है। दरअसल, इकाना स्टेडियम की पिच काफी स्लो मानी जाती है और यहां पर पिच से गेंद थोड़ी फंसकर भी आती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि यहां पर पहले बैटिंग करते हुए बड़े स्कोर काफी कम देखने को मिलते हैं। हालांकि, इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का अधिक बोलबाला देखने को मिल सकता है क्योंकि पिच स्लो होने के कारण स्पिनरों को इस पिच से घुमाव मिलेगा। इन परिस्थितियों में रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, एडन मार्करम और दिग्वेश राठी काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं तो मध्य गति से गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर भी इस पिच से लाभ उठा सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन एक बदलाव!

लखनऊ की पिच की कंडीशन को मद्देनजर रखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) में एक बड़ा बदलाव कर सकता है। दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में अब्दुल समद के स्थान पर शाहबाज अहमद को मौका दे सकते हैं, जो कि न सिर्फ बल्ले से टीम की जीत में अहम योगदान दे सकते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर वह गेंद से भी अपना कमाल दिखा सकते हैं। शाहबाज बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं वह अब तक इस लीग में कुल 21 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह इकाना की पिच पर एक परफेक्ट ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं क्योंकि शाहबाज स्पिन गेंदबाजों को भी काफी अच्छी तरीके से खेलते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और अवेश खान

इम्पैक्ट प्लेयर- दिग्वेश राठी

ये भी पढ़ें- LSG खेमे से लेकर GT तक..., भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में मनाई ईद, एक-दूसरे को दिया मुबारकबाद

ये भी पढ़ें- जिसे LSG में किया गया जमकर जलील, उसने दिखाया अपना रौद्र रूप, पिछले 4 महीने में हेटर्स को तारीफ करने पर भी कर दिया मजबूर

LSG Playing XI IPL 2025 LSG vs PBKS