LSG: आईपीएल 2025 में कई युवा स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों का शानदार खेल भी देखने को मिला है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक ने हाल ही में अपना जलवा दिखाया है। इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस खिलाड़ी को पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स में अपने प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब उसने अपने प्रदर्शन से सभी को शांत कर दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं..?
LSG ने जिसकी बेइज्जती की, उसने ही मचाई तबाही
हम यहां किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, यह बताने से पहले आपको पिछले साल के आईपीएल 2024 में हुई एक घटना के बारे में बताते हैं। दरअसल एलएसजी (LSG) ने SRH के खिलाफ अपना मैच बुरी तरह से गंवा दिया था। मैच हारने के बाद लखनऊ टीम के मालिक मैदान के बीच में टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर काफी भड़क गए थे।
हालांकि बाद में दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने की बात कहकर मामले को शांत कर दिया गया। फिर आता है आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन। एलएसजी के मालिक राहुल को रिटेन नहीं करते, बल्कि इशारों-इशारों में ऐसे बयान देते हैं, जो स्टार भारतीय खिलाड़ी को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया
संजीव गोएनका ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए कहा कि एलएसजी (LSG) उन खिलाड़ियों को कभी नहीं चाहती जो अपने निजी मुकाम के लिए खेलते हैं। मालूम हो कि राहुल को लेकर अक्सर ऐसी बातें होती हैं कि वह अपनी टीम के लिए नहीं बल्कि मुकाम के लिए खेलते हैं। साथ ही वह धीमी पारी भी खेलते हैं। हालांकि, स्टार भारतीय विकेटकीपर ने SRH के खिलाफ मैच में इस बात को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। बेशक, उन्होंने छोटी पारी खेली। लेकिन उन्होंने जो किया वह शानदार है।
आलोचकों को दिया करारा जवाब
केएल राहुल ने डीसी के लिए 5 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने 300 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए। इतना ही नहीं, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए भी अच्छा खेला। यह प्रदर्शन उन लोगों के लिए है, जो राहुल की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना करते हैं। खासकर एलएसजी (LSG) जिन्होंने पिछले साल उनकी काफी आलोचना की थी।
ये भी पढ़िए: ब्रेकिंग: CSK के खिलाफ रियान पराग ने कर दिया बड़ा जुर्म, जीत के बाद भी मिली भारी सजा, BCCI ने लिया एक्शन