ब्रेकिंग: CSK के खिलाफ रियान पराग ने कर दिया बड़ा जुर्म, जीत के बाद भी मिली भारी सजा, BCCI ने लिया एक्शन

रियान पराग (Riyan Parag) को तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया गया। वह पहले दो मैच हार गया था लेकिन आखिरी मैच जीतकर राहत महसूस कर रहे हैं। लेकिन जीत के साथ ही रियान पर BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन पर भारी सजा सुनाई है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
After win Riyan Parag fined Rs 12 lakh for slow over rate

Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार रविवार को धमाकेदार अंदाज में सीजन की अपनी पहली जीत हासिल कर ली। नीतीश राणा के 81 रनों के दम पर राजस्थान ने 182 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी और आरआर ने 6 रन से जीत दर्ज की। संजू सैमसन के अनफिट होने के कारण रियान पराग को तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया गया। वह पहले दो मैच हार गया था लेकिन आखिरी मैच जीतकर राहत महसूस कर रहे है। लेकिन जीत के साथ ही रियान  पर एक बड़ा जुर्माना लग गया है। उन्होंने जीत के बाद भारी सजा मिली है। क्या मामला है आइए आपको बताते हैं...?

Riyan Parag पर ठोका गया 12 लाख का जुर्माना 

ipl 2025 riyan parag trending news (1)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजस्थान के अंतरिम कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) पर जुर्माना लगाया है। सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी करते समय धीमी गति से ओवर फेंकने के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया था। यह कार्रवाई आईपीएल नियमों के अनुसार की गई क्योंकि टीम ने निर्धारित समय में 20 ओवर नहीं फेंके थे। कप्तान के रूप में यह रियान का आखिरी मैच था। लेकिन अगर किसी कारणवश वह कप्तान के तौर पर दोबारा ऐसी गलती करते हैं तो जुर्माना बढ़ जाएगा।

हार्दिक पांड्या पर लगा था जुर्माना

रियान (Riyan Parag) इस सीजन में ऐसी गलती करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले मुंबई के हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी यही गलती की थी। दरअसल, मुंबई गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान तय समय सीमा में 20 ओवर नहीं फेंक पाई थी, इसलिए हार्दिक पर जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि इस जुर्माने के कारण वह आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की पहली जीत। 

राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की पहली जीत 

इस बीच, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दमदार पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान रियान पराग  (Riyan Parag) ने भी 37 रन बनाए। इन दोनों पारियों के दम पर राजस्थान 182 रन तक पहुंच गया। चेन्नई के पथिराना, नूर अहमद और खलील ने 2-2 विकेट लिए। फिर रनों का पीछा करते हुए कप्तान ऋतुराज ने 63 रन बनाए. जडेजा ने नाबाद 32 रन बनाए। लेकिन अंत में उनकी कोशिशें नाकाम रहीं और सीएसके को 6 रन से हार स्वीकार करनी पड़ी।

ये भी पढ़िए: ''बहुत समय लगा..." कप्तानी में मिली पहली जीत के बावजूद नाखुश हुए रियान पराग, गिना डाली राजस्थान की सबसे बड़ी कमी

IPL 2025 RAJSTHAN ROYALS Riyan Parag chennai super kings CSK vs RR