''बहुत समय लगा..." कप्तानी में मिली पहली जीत के बावजूद नाखुश हुए रियान पराग, गिना डाली राजस्थान की सबसे बड़ी कमी

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत लिया है। यह रियान पराग की कप्तानी में पहली जीत है, जिसके हीरो नितीश राणा रहे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Riyan Parag Cap

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में रियान पराग की कप्तानी में पहली जीत दर्ज कर ली है। पराग की कप्तानी में लगातार दो हार के बाद राजस्थान को यह पहली जीत नसीब हुई है। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ176 रन ही बना सके। राजस्थान (RR vs CSK) ने यह रोमांचक मुकाबला 6 रन से जीत लिया है। इस जीत के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने अपने खिलाड़ियों का जमकर सराहना की और कहा। 

हार के बाद क्या बोले ऋतुराज?Riyan Parag First Win

आईपीएल 2025 में लगातार दो हार के बाद मिली पहली जीत के बाद कप्तान रियान पराग ने कहा कि

''आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान मिली पहली जीत के बाद रियान पराग ने कहा कि इस जीत को हासिल करने में बहुत समय लगा, सिर्फ दो मैच, लेकिन बहुत लंबा लगा। हमें अभी भी लगता है कि हम 20 रन कम बना पाए। हमने (बीच के ओवरों में) जल्दी ही कुछ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने इससे पहले दो मुश्किल मैच खेले थे। (आर्चर के आउट न होने पर) बस स्थिति का आकलन कर रहा था, सौभाग्य से हमारे पास सात विकल्प थे। हमने अपने अंदर की आवाज को सुना खेला। फील्डिंग हमेशा कम रन बनाने की भरपाई कर देती है। हम अपने फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ बहुत काम कर रहे हैं और इसका नतीजा मिल रहा है।

नितीश राणा ने मचाई तबाही

यशस्वी जायसवाल का पहला विकेट पहले ओवर में गिरने के बाद लग रहा था कि राजस्थान (RR vs CSK) इस बार भी कम स्कोर पर सिमट कर रह जाएगी, लेकिन नंबर नितीश राणा को नंबर तीन पर भेजकर आरआर टीम प्रबंधन ने मास्टर स्ट्रोक खेला, जो एक दम सटीक जाकर लगा। राणा इस मैच में पहली गेंद से ही चेन्नई के गेंदबाजों को रिमांड पर ले रहे थे। राणा ने पहले धुआंधार अंदाज में 21 गेंदों पर पचासा पूरा किया और इसके बाद महज 36 गेंदों पर 81 रन ठोक दिए। राणा की इस अद्भुत पारी में कुल 10 चौके और पांच गेंदों को दर्शक दीर्घा में पहुंचाया था, जिसके दम पर राजस्थान (RR vs CSK) पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 182 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें- "शेर बूढ़ा हो गया है अब..." राजस्थान के खिलाफ CSK की हार के बाद एमएस धोनी पर भड़के फैंस, दे डाली ये खास नसीहत

ये भी पढ़ें- डबल हेडर मैच के बाद IPL 2025 Points Table में मची खलबली, MI-CSK को लगा झटका, तो दिल्ली की हुई बल्ले-बल्ले

RR vs CSK Riyan Parag