रातों-रात IPL 2025 में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाने का किया फैसला, 5 अप्रैल को कैप्टेंसी करते आएगा नजर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शानदार मुकाबलों के बीच अब एक टीम के कप्तान के बदलने की खबर आई है। टीम ने तीन मैच होने के बाद अपनी फ्रैंचाइजी की कप्तानी दूसरे खिलाड़ी के हाथ में सौंप दी है। अब 5 अप्रैल को खिलाड़ी इस सीजन पहली बार कप्तानी करता दिखाई देगा।

author-image
CA Content Writer
New Update
sanju samson become captain for rest ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांचक सफर जारी है। लेकिन लीग के 11 मुकाबले पूरे होते ही एक फ्रैंचाइजी ने बड़ा फैसला कर लिया है। फ्रैंचाइजी ने लगातार हार और फिर टीम की जीत के बाद अपने कप्तान को बदलने का फैसला किया है। अब आईपीएल 2025 में पहली बार टीम की ओर से नया कप्तान टीम की कमान संभालता दिखाई देगा। खिलाड़ी को कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। बल्लेबाज के तौर पर खिलाड़ी ने कप्तान से काफी ज्यादा रन बनाए हैं। जिसका रिजल्ट अब जाकर खिलाड़ी को मिला है और वो 5 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में टीम की कप्तानी करता दिखाई देगा।  

रातों-रात बदला इस टीम का कप्तान

sanju samson become captain for rest ipl 2025 (1)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान को जीत हासिल हुई। रियान की ये आईपीएल में बतौर कप्तान पहली जीत थी। हालांकि, इससे पहले दोनों मैच में राजस्थान को हार मिली है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों से और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से टीम ने हार का सामना किया था। लेकिन तीसरे मैच में टीम ने सीएसके को 6 रनों से हराया। लेकिन इस जीत के बाद ही फ्रैंचाइजी का कप्तान बदल गया है। रियान पराग की जगह अब एक बार फिर से संजू सैमसन टीम का कमान को संभालते दिखाई देंगे। 

क्यों गई रियान पराग के हाथ से कप्तानी

युवा बल्लेबाज रियान पराग को आईपीएल (IPL 2025) में संजू सैमसन के दोनों पारियों में उपलब्ध न होने के चलते कप्तान बनाया गया था। दरअसल, संजू सैमसन को इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में उंगली में चोट लगी थी। जिसकी वजह से वो विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं थे। एनसीए द्वारा खिलाड़ी को विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं दी गई थी, जबकि वो बल्लेबाजी कर सकते थे। इसीलिए संजू सैमसन की जगह पर रियान पराग को तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया गया था, क्योंकि उन्हें इतने समय के लिए ही विकेटकीपिंग से दूर रहने की हिदायत दी गई थी। अब वो 5 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में कप्तानी करते दिख सकते हैं। पिछले साल खिलाड़ी की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स प्ले-ऑफ तक पहुंची थी।

बल्लेबाजी में संजू बना रहे नियमित रन

भले ही संजू सैमसन विकेटकीपिंग और कप्तानी से दूर हों। लेकिन वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। बल्लेबाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर है और ऑरेंज कैप की रेस में वो तीसरे नंबर पर हैं। खिलाड़ी ने अब तक तीन मैचों में 154 के स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। साथ ही उन्होंने अब तक 10 चौके और 5 छक्के भी जड़ दिए हैं। 

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के टैलेंट के साथ खिलवाड़ कर रही BCCI! इस वजह से बार-बार लगवा रही दफ्तर का चक्कर

IPL 2025 Sanju Samson rajasthan royals Riyan Parag