संजू सैमसन के टैलेंट के साथ खिलवाड़ कर रही BCCI! इस वजह से बार-बार लगवा रही दफ्तर का चक्कर

Published - 31 Mar 2025, 11:43 AM

Sanju Samson ,  BCCI , Rajasthan Royals , i PL 2025

Sanju Samson: संजू सैमसन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। वह विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं। इसलिए वह कप्तान की भूमिका में भी नहीं हैं। उनकी जगह स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। संजू सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। ऐसे में फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि केरल का यह विकेटकीपर खिलाड़ी कब कप्तानी संभालेगा। लेकिन अभी तक इस पर पुष्टि नहीं हो सकी है। इसी बीच एक और खबर आ रही है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को इस काम के लिए बीसीसीआई के दफ्तर के चक्कर भी लगाने पड़ रहे हैं।

क्लीन चिट लेने BCCI ऑफिस पहुंचे संजू

Sanju Samson हुए IPL 2025 से बाहर!
Sanju Samson हुए IPL 2025 से बाहर! Photograph: ( Google Image )

संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर दावा किया गया है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर क्लीन चिट लेने BCCI दफ्तर पहुंचे हैं। वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी मंजूरी लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) गए हैं। यह दावा क्रिकबज के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट में किया गया है। अगर उन्हें बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलती है तो वह विकेटकीपिंग करेंगे। साथ ही वह कप्तानी की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं।

विकेटकीपिंग के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर खबर आई थी कि वह तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे, क्योंकि वह चोटिल हैं और विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं। हालांकि तीन मैच के बाद भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने में देरी हो रही है। लेकिन अब बीसीसीआई इसमें देरी क्यों कर रहा है, यह समझ से परे है। फिर भी संजू को इंतजार है कि जल्द ही उन्हें उनका टैलेंट दिखाने के लिए बोर्ड मौका देगा।

हैरानी की बात ये है कि अभी तक बल्लेबाजी के दौरान वो असहज नजर नहीं आए हैं ऐसे में उनको क्लीन चिट देने में इतनी देरी क्यों लग रही है ये बड़ा सवाल है। फिलहाल वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इलेवन का हिस्सा बन रहे हैं। यही हाल जसप्रीत बुमराह और मयंक यादव को लेकर भी है। उन दोनों के फिटनेस को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है और अभी तक टीम में एंट्री नहीं हुई है और ना ही बोर्ड और फ्रेंचाइजी की ओर से इस पर कोई अपडेट दी गई है।

इंग्लैंड सीरीज में चोटिल हुए थे संजू

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी30 सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson)को उंगली में चोट लग गई थी। उन्हें फ्रैक्चर हुआ था, जिसका उन्होंने ऑपरेशन भी कराया था। इसके बाद वह रिहैब में रहे। यहां उन्हें बल्लेबाजी की इजाजत मिली। लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग की भूमिका नहीं मिल पाई। अब देखना यह है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उन्हें यह भूमिका कब मिलेगी। फिलहाल ध्रुव जुरेल यह भूमिका आरआर के लिए निभा रहे हैं।

ये भी पढ़िए: CSK के खिलाफ मैच खेलने के बाद छिन जाएगी इस कप्तान से कैप्टेंसी, हार का बना चुका है ऐसा रिकॉर्ड, जिसे हजम करना है मुश्किल

Tagged:

Sanju Samson bcci rajasthan royals IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.