Sanju Samson: टीम इंडिया की दो अलग-अलग टीमें इस महीने अगल-अलग फॉर्मेट में क्रिकेट खेलती हुई नजर आएंगी. हेड कोच गौतम गंभीर के राज में रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. वहीं दूसरी सुर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत को 4 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बिजी शेड्यूल के चलते गौतम गंभीर अफ्रीका टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. इसलिए बीसीसीई ने NCA के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच नियुक्त किया है. उनके राज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वीवीएस लक्ष्मण के राज में Sanju Samson को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया डरबन पहुंच चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. जिसमें बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, उनका डिप्टी अधिकारी यानी उपकप्तान कौन होगा. इसका खुलासा नहीं किया गया है.
लेकिन, मीडिया रिपोर्ट की मानी तो इस में सीरीज संजू सैमसन (Sanju Samson) को उपकप्तान के रोल में देखा जा सकता है. क्योंकि, स्क्वाड में संजू के अलावा कोई और दूसरा ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता जो सूर्या की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया को लीड कर सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्या टी20 सीरीज के दौरान मैदान से बाहर जाते हैं तो वह टीम का जिम्मा संजू को सौंप सकते हैं.
Sanju Samson को जिम्बाब्वे के खिलाफ चुना गया था उपकप्तान
भारत और जिम्बाब्वे के बीच जुलाई में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान चुना गया था. उन्होंने इस दौरे पर भारत के लिए पहली बार कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में भारत ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया था. वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) उपकप्तानी करते हुए देखा गया था.
उन्होंने मैदान पर गिल की मदद की थी. वहीं अब ऐसे में संजू को अफ्रीका में इसी रोल में सूर्या का हाथ बटांते हुए देखा जा सकता है. दिलचस्प बात तो यह है कि संजू को आईपीएल में कप्तानी का भी अच्छा खासा अनुभव है और उनकी काबिलियत से हर कोई वाकिफ है.