Rohit Sharma: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से पहले टीम इंडिया को इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दाैरान करना है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. लेकिन, टीम इंडिया के खेमे से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं. ऐसे में उनकी गैर-हाजिरी में बीसीसीआई इस फ्लॉप खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकती है.
क्या Rohit Sharma बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हो सकते हैं बाहर ?
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 3-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. वहीं अब भारत को उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में हिस्सा लेना है. लेकिन, पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खेलने को लेकर स्थिति क्लियर नहीं हैं.
रिपोर्ट की माने तो निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट रोहित बाहर हो सकते हैं. वहीं वानखेड़े टेस्ट के बाद रोहित ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी कि पहले टेस्ट को लेकर निश्चित नहीं हैं. फिलहाल, इस पर बीसीसीआई की ओर अभी तक कोई अधिककारिक पुष्टी नहीं की गई है. व
इस फ्लॉप खिलाड़ी को मिल सकती है कैप्टेंसी !
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट में का हिस्सा नहीं बनते हैं तो ऐसे में बड़ा सवाल यह होगा कि उनकी जगह कौन लेगा? नियमों के अनुसार कप्तान की गैर-हाजिरी में उपकप्तान को मौर्चा संभावना पड़ता है. इस हिसाब से जसप्रीत बुमराह को पहले टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.
लेकिन, बुमराह ने भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने अनुभव नहीं. हालाकि उन्होंने कोरोना काल साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 1 मैच में कप्तानी की है, मगर गौतम गंभीर उन्हें कप्तानी देकर, उनका बॉलिंग से ध्यान भटकाने वाला का काम नहीं चाहेंगे. ऐसे में वह केएल राहुल को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. उन के पास कप्तानी का काफी लंबा अनुभव है.
भारत के लिए हर मुश्किल मौके पर उन्होंने यह किरदार निभाया है. आईपीएल में कई बड़ी टीमो के लिए कप्तानी कर चुके हैं. वहीं टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए 3 टेस्ट में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में भारत को 2 में जीत और 1 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़े: Ricky Ponting की भविष्यवाणी, बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कितने मैच जीतेगी टीम इंडिया