Ricky Ponting की भविष्यवाणी, बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कितने मैच जीतेगी टीम इंडिया

Published - 06 Nov 2024, 10:06 AM | Updated - 06 Nov 2024, 10:09 AM

Ricky Ponting की भविष्यवाणी, बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कितने मैच जीतेगी टीम इंडिया
Ricky Ponting की भविष्यवाणी, बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कितने मैच जीतेगी टीम इंडिया

Ricky Ponting: टीम इंडिय को अपने घर में 12 सालों के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज के बाद क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी विदेशी सरजमीं पर कैसा प्रदर्शन करेंगी.

टीम इंडिया के WTC 2025 के फाइनल में प्रवेश करने के दरवाजे इस टेस्ट सीरीज से ही खुलेंगे. जबकि 4 टेस्ट हारने पर बंद भी हो सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग बहस कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया कितने मैच जीत सकती है. इस बीत पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. जिसमें उन्होंने भारत की जीत पर कर बड़ा खुलासा कर दिया.

Ricky Ponting ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Ricky Ponting ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

भारत को भारत में हराना मुश्किल होता है. ठीक वैसे ही ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना किसी टीम के लिए आसान नहीं होता है. वहां की कंडीशन भारत से बिल्कुल विपरीत होती है. ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर बैटिंग करना किसी बड़े खतरे से खाली नहीं होता है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या भारत इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हरा सकता है? लेकिन, पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस बात में कतई भी विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने ICC रिव्यू में बातचीत के दौरान कहा,

''मुझे लगता है कि भारत पांच मैचों में से 1 टेस्ट मैच जीत सकता है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ज्यादा स्थिर और अनुभवी नजर आ रहा है. हम जानते हैं कि उन्हें घर में हराना मुश्किल, इसलिए मैं 3-1 की भविष्यवाणी पर कायम हूं.''

कौन से खिलाड़ी कर सकते हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ?

कौन से खिलाड़ी कर सकते हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के ओर से वह कौन से खिलाड़ी होंगे जो बॉलिंग और बैटिंग में अपने सर्वश्रेष्ठ देंगे? इस सवाल के जवाब पर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कुछ हटके अपनी राय दी है. उनका मानना है कि इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. इ

सके अलावा उन्होंने ऑस्ट्र्लियाई खिलाड़ी के रूप में स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल किया है. वहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कौन लेगा? तो पोंटिंग का मानना है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सीीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं. उनकी दावेदारी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस कहीं ज्यादा है.

यह भी पढ़े: Border Gavaskar Trophy हारने के बाद भी WTC फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड पर टिकी किस्मत, जानिए समीकरण

Tagged:

border gavaskar trohpy 2024-25 AUS vs IND Ricky Ponting
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.