/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/5c0LB7RTAbrnTGYWOuYE.png)
सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) आमने-सामने हैं। मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मुंबई के मैदान पर डाली जाएगी। लेकिन इससे आधे घंटे पहले दोनों कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मैदान पर उतरे, जिसके बाद उनके बीच टॉस का सिक्का उछाला गया जो मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के पक्ष में गिरा और गेंदबाजी का चयन किया।
मुंबई ने जीता टॉस
31 मार्च को आईपीएल 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम को मिली है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम के अभियान की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। लगातार दो मैच में हार झेलने के कारण उनकी अंक तालिका में हालत खराब हो गई है। ऐसे में एमआई हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से शिकस्त देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को अपने नाम कर जीत के सिलसिले को जारी रखने की कोशिश करेगी।
हार्दिक पंड्या ने किया गेंदबाजी का चयन
मैच (MI vs KKR) शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि मुंबई के पक्ष में गिरा और हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का चयन किया। बात की जाए प्लेइंग इलेवन की तो दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी है। मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स को शामिल किया है। पिछले मैच में हार्दिक पंड्या की वापसी की वजह से उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। इसके अलावा अश्वनी कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स की अंतिम एकादश में सुनील नरेन की वापसी हो गई है। उन्होंने मोईन अली को रिप्लेस किया है।
MI vs KKR मैच के लिए कोलकाता-मुंबई की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: एनरिक नॉर्टजे, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसौदिया
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू
यह भी पढ़ें: प्लेऑफ में जाने का दम भरने वाली इन 3 टीमों पर लगा हार का ग्रहण, सपना हुआ चकनाचूर, अब तो जीत के भी पड़े लाले