पर्पल कैप की रेस में युवा अश्विनी कुमार ने मारी एंट्री, ऑरेंज कैप रहेगी निकोलस पूरन पास, देखें टॉप-5 खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के युवा लेफ्ट आर्म पेसर अश्विनी कुमार ने पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में एंट्री मार ली है। अश्विनी ने केकेआर के खिलाफ चार विकेट हासिल किए थे, जिसके बाद वह पर्पल कैप की रेस में शामिल हो चुके हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
ashwani kumar Purple Cap IPL 2025

Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गत विजेता केकेआर के बीच खेला गया था। एमआई को इस सीजन की पहली जीत मिली तो केकेआर की यह आईपीएल 2025 की दूसरी हार है। एमआई की इस जीत के नायक बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार रहे, जिन्होंने केकेआर के सबसे ज्यादा चार बल्लेबाजों का शिकार किया और कमर तोड़कर रख दी। इन चार विकेट के साथ ही अश्विनी कुमार ने पर्पल की दौड़ में भी अपना नाम शुमार कर लिया है। वहीं, ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की सूची में पहले स्थान पर अभी भी निकोलस पूरन बरकरार हैं।

पर्पल कैप की दौड़ में अश्विनी कुमार शामिलashwani kumar Purple Cap

मुंबई के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने केकेआर को एक के बाद एक चार करारे झटके देकर मुकाबले में वापसी करने का एक भी अवसर नहीं दिया और जिसका फायदा सीधा-सीधा एमआई को मिला। केकेआर इस मैच में सिर्फ 116 रन ही बना सकी, वहीं, पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में अब अश्विनी कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। वह इस लिस्ट में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उन्होंने इस सीजन सिर्फ एक मैच ही खेला है। अगर वह आने वाले मैचों में भी इसी तरह का धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो यकीनन पर्पल कैप की रेस में शीर्ष स्थान तक पहुंच सकते हैं।

पर्पल कैप के 5 शीर्ष खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में सबसे आगे हैं। वह अब तक तीन मैचों में कुल 9 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें एक चार विकेट हॉल भी शामिल है। नूर ने यह चार विकेट मुंबई इंडियंस के खिलाफ हासिल किए थे। वहीं, आरसीबी के खिलाफ नूर ने 3 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट हासिल करके वह इस लिस्ट में टॉप स्थान पर काबिज हैं।

पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क 8 विकेट के साथ मौजूद हैं। स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजा खोला था, जिसके बाद वह सीधे लंबी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर 6 विकेट के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं, तो चौथे स्थान पर 6 विकेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद ने कब्जा कर रखा है। वहीं, पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव पांच विकेट के साथ बैठे हुए हैं।

खिलाड़ी मैच 4-विकेट/मैच 5-विकेट/मैच कुल विकेट
नूर अहमद () 3 1 0 9
मिचेल स्टार्क 2 0 1 8
शार्दुल ठाकुर 2 1 0 6
खलील अहमद 3 0 0 6
कुलदीप यादव 2 0 0 5

ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप 5 खिलाड़ी

ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन सबसे अधिक 145 रन के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। पूरन अब तक इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक पारियां खेल चुके हैं। जबकि वह दो मैचों में 72.50 की आकर्षक औसत और 258.92 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 145 रन बनाए हैं। अब पूरन के पास पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को बड़ी पारी खेल इस बढ़त को और बड़ी करने का सुनहरा मौका होगा।

वहीं, ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर 137 रनों के साथ गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं, तो तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड 136 रनों के जमे हुए हैं। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनिंग बैट्समैन मिचेल स्टार्क दो अर्धशतकों की मदद से 124 रनों के साथ लिस्ट में फॉर्थ पोजीशन पर हैं। वहीं, अनिकेत वर्मा तीन मैच में 117 रनों के साथ पांचवें स्थान पर विराजमान हो चुके हैं।

खिलाड़ी मैच औसत स्ट्राइक रेट कुल रन
निकोलस पूरन 2 72.50 258.92 145
साई सुदर्शन 2 68.50 167.07 137
ट्रेविस हेड 3 45.33 191.54 136
मिचेल मार्श 2 62 185.07 124
अनिकेत वर्मा 3 39 205.26 117

 

ये भी पढ़ें- “सिर्फ केला खाया था क्योंकि"....IPL डेब्यू पर 4 विकेट लेने के बाद बोले अश्वनी कुमार, हार्दिक पंड्या पर कही बड़ी बात

ये भी पढ़ें- अश्विनी कुमार ने आंद्रे रसेल के उड़ाये डंडे, तो सुहाना खान को हुआ दर्द, दिया ऐसा रिएक्शन हो गया वायरल

orange cap purple cap and Orange Cap IPL 2025