W,W,W,W,W,... चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वरूण चक्रवर्ती ने खोला पंजा, 1 या 2 नहीं आधी टीम को अकेले निपटाकर रचा इतिहास
Published - 09 Jan 2025, 11:57 AM

Varun Chakravarthy ने विजय हजारे ट्रॉफी में लिए 5 विकेट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/09/PA8BSlOeEStB85eqfG52.png)
वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्हें जिस भी इवेंट में मौका मिल रहा है. वहां वह अपना बेस्ट देने से नहीं चूक रहे हैं. आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेटे चटका दी.
वहीं अभ तमिलनाडु की और विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. उन्हंने 9 फरनरी को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी फिरकी जा जादू दिखाया और सामने वाली टीम के 5 बल्लेबाजों को निपटा दिया. वरूण ने 9 ओवर्स में 52 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनॉमी 5.77 की रही.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खींचा सिलेक्टर्स का ध्यान
चैपियंस ट्रॉफी पर विश्व भर की निगाहें है. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. उसके बात से इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी का सूखा पड़ा है. ऐसे में मुख्य चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ऐसे खिलाड़ियों को चुनना चाहेंगे जो करंट फॉर्म में हो. ऐसे में वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने चैपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावे दारी पेश कर दी है.
उन्हें चैपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि वरूण चक्रवर्ती टेकर गेंदबाजों की सूची में आते हैं. उनकी इस साल बांग्लादेश के खिलाफ वापसी हुई थी. जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाए, अफ्रीका के खिलाफ 8 और अब विजय हजारे में 5 विकेट अपने नाम किए. उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद चयनकर्ता उन्हें दुबई का टिकट थमा सकते हैं.
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Vijay Hazare Trophy varun chakravarthy