राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को क्रिकेट की दुनिया में द वॉल के नाम से जाना जाता है. क्योंकि, उन्हें आउट करने के लिए गेंदबाजों को ऐडी चोटी का दमखम लगाना पड़ा था. लेकिन, उसके बावजूद भी द्रविड़ अपने विकेट नहीं गंवाते थे. इसलिए टेस्ट और वनडे में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन मौजूद है. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं अब उनके नक्से कदम पर उनका बेटा अन्वय द्रविड़ निकल पड़ा है. कहते है कि पुत्र के पांव पाले में ही दिख जाते हैं. अन्वय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार शतकीय पारी खेलकर बता दिया है कि टीम इंडिया के दरवाजे उनकी पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है.
Rahul Dravid के बेटे अन्वय द्रविड़ ने ठोका शतक
बीसीसीआई पूर्व खिलाड़ी विजय मर्चेंट के नाम पर विजय मर्चेंट ट्रॉफी का आयोजन करती है. उनके सम्मान में अपने अंडर-16 घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की टीमें हर साल हिस्सा लेती है. पिछले साल दिसंबर में झारखंड और कर्नाटका की टीम का आमना-सामना हुआ.इस मुकाबले में पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) को भी कर्नाटका की प्लेइंग-11 में चुना गया.
उन्हें कप्तान ध्रुव कृष्ण ने चौथे स्थान पर बैटिंग के लिए भेजा. इस दौरान उन्होंने अपनी मास्टार क्लास दिखाई और विपक्षी टीम झारखंड के गेंदबाजों की घटिया खड़ी कर दी. विजय मर्चेंट ट्रॉफी ने महज 153 गेंजों का सामना किया और 100 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
अन्वय द्रविड़ की बैटिंग में पिता की झलक देखने को मिलती है.
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के दो बेटे हैं. दोनों को पिता की तरह क्रिकेट खेलने का शौक है. समित द्रविड़ बडे बेटे हैं जबकि अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) पूर्व खिलाड़ी के छोटे बेचे हैं. द्रविड़ के दोनों बेटों में उनकी झलक देखने को मिलती है.
अन्वय द्रविड़ ने बल्लेबाजी के साथ साथ कीपिंग में काफी प्रभावित किया है. उनके पिता भी भारत के लिए बल्लेबाजी के साथ कीपिंग भी कर चुके हैं. बता दें कि द्रविड़ के दोनों बेटे इन दिनों अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया में खेलने की जुगत में जीजान से जुटे हैं.खास बात यह कि अन्वय और समित किसी ओर खिलाड़ी को नहीं बल्कि अपने पिता को ही आर्दश मानते हैं. उनके जैसे सफल भारतीय क्रिकेटर बनना चाहते हैं.
यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया फाइनल! अर्शदीप-मयंक-साई सुदर्शन का डेब्यू