WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान का हुआ ऐलान, विराट को नज़रअंदाज़ कर इस दिग्गज को दी गई ज़िम्मेदारी

Published - 17 May 2023, 07:47 AM

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान का हुआ ऐलान, विराट को नज़रअंदाज़ कर इस दिग्गज को दी गई ज़िम्मेद...

WTC 2023:आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. लंदन के ओवल मैदान पर 7 से 11 जून तक WTC फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. लेकिन इसी बीच बोर्ड, WTC फाइनल में उप्कप्तानी का ज़िम्मा एक धाकड़ बल्लेबाज़ को सौंप सकता है. यह ज़िम्मेदारी विराट कोहली को नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को सैंपी जा सकती है.

चेतेश्वर संभाल सकते हैं ज़िम्मेदारी

बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा WTC फाइनल में टीम इंडिया की उपकप्तानी संभाल सकते हैं. पुजार इन दिनों इंग्लैंड की धर्ती में खूब रन बना रहे हैं. दरअसल पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे है. इस लिहाज़ से उन्हें WTC फाइनल के लिए टीम का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. बहरहाल पुजारा का बल्ला इन दिनों काउंटी क्रिकेट में खूब चल रहा है. वह शतक के बाद शतक ठोक रहे हैं.

हालांकि विराट कोहली के फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि उपकप्तानी का ज़िम्मा उन्हें मिल सकता है. लेकिन आने वाला समय बताएगा की बोर्ड उपकप्तान का ज़िम्मा किस खिलाड़ी के कंधो पर देगा. बहरहाल आने वाला WTC फाइनल के लिए पुजारा अपनी शानदार फॉर्म हासिल कर चुके है. उन्हें इस साल ससेक्स टीम का कप्तान भी बनाया गया है. इस पहलू से भी उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी का ज़िम्मा पुजारा को मिल सकता है.

शानदार करियर के मालिक हैं पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पहचान एक टेस्ट बल्लेबाज़ के रूप में बनाई है. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 102 मैच में 43.89 की औसत के साथ 7154 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने 3 बार दोहरा शतक, 19 बार शतक जबकि 35 बार अर्धशतक जमा चुके हैं. टीम इंडिया को आने वाले WTC फाइनल में, पुजारा से काफी उम्मीदें होंगी.

यह भी पढ़ें: स्टोइनिस को मुंबई के खिलाफ बेईमानी करना पड़ा भारी, फिर अंपायर ने लगा दी बल्लेबाज़ कि क्लास, वायरल हुआ हेरान कर देने वाला VIDEO

Tagged:

Virat Kohli IPL 2023 bcci WTC Final cheteshwar puajra