मारिजाने कैप ने घुटना टेक कर जड़ा गगनचुंबी SIX, तो गुस्से से तिलमिला गईं RCB की गेंदबाज, वायरल हुआ VIDEO

Published - 05 Mar 2023, 12:51 PM

WPL 2023: VIDEO: मारिजाने कैप के घुटना टेक SIX से RCB के खेमे में पसरा मातम, गुस्से से तिलमिला गईं ग...

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली टीम की खिलाड़ियों ने धुआंधार पारी खेल एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसी बीच दाएं हाथ की बल्लेबाज मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) ने ताबड़तोड़ पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने ऐसा छक्का लगाया, जिसे देखकर गेंदबाज के साथ कप्तान स्मृति मंधाना भी दंग रह गईं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।

WPL 2023: Marizanne Kapp ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

WPL 2023

मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बल्लेबाजी में काफी उम्दा रहा। टीम की बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजों को जमकर धोया। शुरुआत में शेफाली वर्मा और कप्तान मेंग लेनिंग के जमकर रन बटोरने के बाद मरीजान काप और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी गेंदबाजों को रिमांड में लिया। इसी बीच काप के बल्ले से दर्शकों को ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली। जिसमें उन्होंने केवल 17 गेंदों पर 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जमाए।

इसी में से एक छक्का उन्होंने ऐसा जड़ा जिसको देख सब दंग रह गए। दिल्ली की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हिदर नाइट ने फुल लेंथ गेंद फेंकी। जिसका जवाब बल्लेबाज ने लेग साइड पर गगनचुंबी छक्का जड़कर दिया। इसी के साथ उन्होंने टीम के लिए 200 रन का आंकड़ा भी पूरा किया। वहीं, काप का ये सिक्स देख गेंदबाज नाइट समेत स्मृति मंधाना भी हैरान रह गई। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में एक अलग ही जोश देखने को मिला। अब उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Marizanne Kapp का छक्का देख गेंदबाज नाइट के उड़े होश

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1632356135595278337?s=20

ये भी पढ़ें: VIDEO: WPL की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा-कृति के ठुमके देख शर्मा गए जय शाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

ये भी पढ़ें: VIDEO: WPL के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम

Tagged:

Heather Knight WPL 2023 smriti madhana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.