विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स (Mumbai Indians Women vs UP Warriorz) के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो सही उनके लिए सही साबित होता हुआ भी दिखाई दिया.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत में बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी. सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज के अलावा कोई बल्लेबाज कोई 30 रनों का आकंड़ा पारी नहीं कर पाया. जिसकी वजह से MI की टीम 20 ओवरो में 127 रन ही बना सकीं. वहीं उनकी खराब बैटिंग के लिए सोशल मीडिया बुरी तरह ट्रोल किया गया.
WPL 2023: मुंबई ने यूपी की गेंदबाजी के सामने टेके घुटने
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस विमेन (Mumbai Indians Women) की टीम यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लड़खड़ाती हुई नजर आईं.
MI की सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने बल्लेबाजी करते हुए 35 रनों की पारी खेलकर मुंबई को अच्छी शुरूआत दिलाई. लेकिन उनके आउट होने के बाद आगामी बल्लेबाज ताश की पत्तों की ढेर हो गए हालांकि कप्तान कौरन ने 25 रन बनाकर टीम को संभालने कोशिश तो कि लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाई.
यास्तिका भाटिया सस्ते में निपट गई. जबकि नेट साइवर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.हालांकि इस्सी वोंग ने अंत में कुछ बढ़े शॉट्स खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया.
वोंग ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. वहीं MI के कम स्कोर पर सिमेट जाने पर उनके समर्थकों का गुस्सा सातनें आसमान पर है. फैंस सोसल मीडिया पर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
MI के प्रदर्शन पर फैंस का बढ़का गुस्सा
Humare MI ko kiski nazar lag gyi 🥺#MIWvsUPW
— Priya (@Priya_srt10) March 18, 2023
Deepti sharma gaali khane se bach gayi aaj. She has a good arm and those two straight throws in the last over ensured that Mumbai Indians could not stand against the UP Warriorz.#MIvUPW #UPWvMI
— MS (@EngineerMs_16) March 18, 2023
Fixing for keeping out to RCB, shame on you Mumbai Indians ..fixer
— INDIAN 🇮🇳 (@BUNTYKUMARBHAG5) March 18, 2023
Fixing for keeping out to RCB, shame on you Mumbai Indians .
— INDIAN 🇮🇳 (@BUNTYKUMARBHAG5) March 18, 2023
Mumbai Indians losing on purpose so RCB doesn't qualify i see how it is
— Adv*t (@shyamalanism) March 18, 2023
Mumbai Indians burning their 'one bad day' in league stages itself 🤷🏻♀️#WPL2023 #MIvUPW #UPWvMI
— Purnima Malhotra (@PurnimaMalhotra) March 18, 2023
Mumbai Indians First Loss Loading 😭😭😭😭#WPL | #WPL2023 | #CricketTwitter
— Krish (@archer_KC14) March 18, 2023
Mumbai Indians top order 💔#MIvUPW
— CricketCPS (@CricketCPS) March 18, 2023