विराट कोहली की बहन की इस लीग में हुई बेइज्जती, विकेटों की झड़ी लगाने के बावजूद नहीं मिला कोई खरीदार

Published - 02 Sep 2024, 11:04 AM

Virat Kohli , Shreyanka Patil , WBBL , Women's Big Bash League

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से महिला बिग बैश लीग का रोमांच शुरू हो जाएगा। सभी फ्रेंचाइजियों ने इस सीजन के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, जिसमें भारत की 6 स्टार महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर लीग में अपना जादू दिखाएंगी। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस लीग में खूब विकेट लेने वाले गेंदबाज को किसी ने टीम में शामिल नहीं किया है। यह खिलाड़ी विराट कोहली की बहन है। दोनों आरसीबी के लिए खेलते हैं कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Virat Kohli की बहन की विदेशी लीग में हुई किरकिरी

  • आपको बता दें कि महिला बिग बैश लीग टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को किसी टीम ने टीम में शामिल नहीं किया।
  • मालूम हो कि स्पिन खिलाड़ी ने इस साल महिला आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री की थी। श्रेयंका ने आरसीबी को फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
  • यही वजह रही कि उनकी आरसीबी पुरुष टीम के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से दोस्ती हो गई। श्रेयंका ने फाइनल में 4 विकेट लिए थे।
  • फिर वह टीम इंडिया में आईं और वहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इन सबके बावजूद WBBL में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा।

श्रेयंका पाटिल को नहीं मिला कोई खरीदार

  • विराट कोहली (Virat Kohli) की करीबी दोस्त श्रेयंका पाटिल के अलावा टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को किसी ने नहीं खरीदा।
  • भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को किसी टीम ने नहीं खरीदा है। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए लंबे समय तक खेलने वाली हरमनप्रीत को फ्रेंचाइजी चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए।
  • हरमनप्रीत के अलावा शेफाली वर्मा, ऋचा घोष को किसी ने नहीं खरीदा। ये खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहीं।

स्मृति मंधाना समेत ये खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे

  • स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ भारत की प्रमुख बल्लेबाज डायलन हेमलता इस लीग में खेलती नजर आएंगी। उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स ने खरीदा है।
  • हेमलता पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगी। विकेटकीपर यास्तिक भाटिया भी इस लीग में डेब्यू करेंगे। यास्तिका को मेलबर्न स्टार्स ने खरीदा है। इस टीम में दीप्ति शर्मा भी हैं।
  • गौरतलब है कि WBBL का अगला सीजन 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पहला मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच होगा।
  • इससे पहले 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक यूएई में ICC महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा

ये भी पढ़ें: शादी करते ही इस भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन, बनने वाला था कप्तान, अब टीम में भी नहीं आता नाम

Tagged:

Virat Kohli Shreyanka Patil WBBL Women's Big Bash League