"उसके आगे कोई कुछ नहीं..", टी20 विश्व कप से पहले इस कीवी दिग्गज ने माना विराट कोहली का लोहा, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे
By Alsaba Zaya
Published - 29 May 2024, 07:44 AM

Table of Contents
Virat Kohli: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए सभी 20 टीमें भाग लेने के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम हिस्सा लेगी. भारतीय स्क्वाड में विराट कोहली भी शामिल है, जो मेगा इवेंट में अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार है. विराट पर नज़रें केवल भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम फैंस बनाए हुए हैं.
विराट ने अपने नाम का झंडा पूरी दुनिया में अपने प्रदर्शन को लेकर गाड़ा है और आज यही वजह है कि दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी उनका लोहा मानते हैं. न्यूज़ीलैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने अब विराट कोहली की तुलना लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी है.
Virat Kohli दुनिया में सर्वश्रेष्ठ
- विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेंट में रन बनाने के फॉर्मूले से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया है. विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बतौर क्रिकेटर दुनिया में सबसे ज्यादा है.
- इस बात का इकरार न्यूज़ीलैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी रॉस टेलर ने भी किया है. उन्होंने माना कि विराट कोहली केवल दुनिया में क्रिकेट के हीरो नहीं हैं, बल्कि उनका शुमार ग्लोबल स्पोर्टस आईकोन के रूप में किया जाता है.
- इसके अलावा उन्होंने विराट की तुलना मेस्सी और रोनाल्डो से करते हुए कहा, "विराट कोहली खेल कि दुनिया के ग्लोबल सुपरस्टार हैं. विराट इस वक्त उसी स्थान पर है, जिस स्थान पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी हैं."
View this post on Instagram
आईपीएल 2024 में दिखाया जलवा
- तीनों ही फॉर्मेंट में लगभग 50 की औसत के साथ रन बनाने की काबिलियत विराट कोहली (Virat Kohli) को और खिलाड़ियों से अलग बनाती है.
- वे सभी फॉर्मेट में निरंतर रन बनाते हैं. आईपीए 2024 में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. विराट ने इस सीज़न खेले गए 15 मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 61.75 की औसत के साथ 741 रनो को अपने नाम किया और टूर्नामेंट के हाईएस्ट रनस्कोरर बने.
- इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमा लिया. इस सीज़न विराट के बल्ले से 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी निकले.
टी-20 विश्व कप 2024 पर नज़र
- बीते वर्ष वर्ल्ड ओलंपिक एसोसिएशन ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) की शान में कसीदे पढ़े थे. उन्होंने यूएसए में होने वाले विश्व कप को लेकर कहा थी की फैन उन्हें अमेरिका में क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं.
- वे उन्हें काफी पसंद करते हैं. हालांकि अब विराट कोहली अमेरिका में होने वाले विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए तैयार है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी.