विराट कोहली ने एयरपोर्ट पर बना दिया रिपोटर्स का दिन, इस वजह से बांटे ये खास गिफ्ट, बातचीत का VIDEO वायरल

Published - 31 May 2024, 07:10 AM

virat kohli , Team India , T20 World Cup 2024.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो चुके हैं। 30 मई को उन्हें मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर भीड़ का जमावड़ा लग गया था। साथ ही भारी संख्या में मीडिया भी पहुंची हुी थी। इस दौरान कोहली ने एक ऐसा काम कर दिया, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस दौरान उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?

Virat Kohli ने न्यूयॉर्क जाने से पहले किया खास काम

  • आईपीएल की थकान के कारण विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई से बात कर छुट्टी मांगी थी। क्योंकि वो अपनी फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे।
  • वह गुरुवार को न्यूयॉर्क के लिए भी रवाना हो गए और 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
  • न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले विराट को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इसी बीच उन्होंने अपने एक नन्हें फैन को ऑटोग्राफ भी दिया।

यहा देखें वीडियो

विराट ने की अनुष्का की तारीफ

  • विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। ऐसे में पैपराजी को समेत कई मीडिया कर्मियों को उन्होंने तोहफा भी दिया। तोहफे लेने के बाद रिपोटर्स ने क्रिकेटर को शुक्रिया कहा।
  • लेकिन विराट ने तुरंत अनुष्का की तारीफ की और कहा कि ये उनका आइडिया है।
  • दरअसल हाल ही में पैपराजी ने विराट के बच्चों की प्राइवेसी का ख्याल रखा, जिसके सम्मान में विराट और अनुष्का ने उन्हें खास तोहफा भेजकर शुक्रिया कहा।
  • मालूम हो कि विराट और अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बने हैं। 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अकाय है।

विराट कोहली शानदार फॉर्म

  • अगर विराट कोहली (Virat Kohli) की हालिया फॉर्म कि बात करें तो वह फिलहाल शानदार लय में हैं।
  • आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
  • हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में उन्होंने 154 की दमदार स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्हें ऑरेंज कैप से भी नवाजा गया।
  • अब वह इसी फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखना चाहेंगे और इस बार अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस स्टार खिलाड़ी की खलेगी कमी, जीत चुका है IPL ट्रॉफी

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india T20 World Cup 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर