विराट कोहली के दोस्त को 42 की उम्र में मिली कप्तानी, सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों कई बार कर चुका है OUT
Published - 23 Jun 2025, 09:15 AM | Updated - 23 Jun 2025, 09:16 AM

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट ले लिया है. जबकि इससे पहले कोहली ने पिछले साल टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया था. हालांकि कोहली चाहते को इनता फीट होने के बावजूद लेकिन, इस बीच विराट कोहली के दोस्त को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है 2 की उम्र में कप्तान नियुक्त किया है. उस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज को भी खूब परेशान किया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?
Virat Kohli के दोस्त को 42 की उम्र में मिली कप्तानी
टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भले टी20 और टेस्ट क्रिकेट संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, उनके दोस्त जेम्स एंडसन (James Anderson) को 42 साल की उम्र में कप्तान बनने का सौभाग्य मिला है. दरअसल, जेम्स एंडसन काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं.
उन्हें लंकाशायर का कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्हें 2 मैचों के लिए कैप्टेंसी मिली है. कयोंकि लंकाशायर के लिए नियमित कप्तान मार्क हैरिस ऑस्ट्रेलिया लौट गए है. क्योंकि, उनकी पत्नी पहले बच्चें को जन्म देने वाली है. जिसकी वजह से उन्हें परिवार की रेखदेख के लिए स्वदेश लौटना पड़ा.
जेम्स एंडसन ने अपनी बॉलिंग से विराट-सचिन को खूब किया परेशान
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जेम्स एंडसन (James Anderson) का करियर शानदार रहा है. उनकी गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेने का कारनामा किया हैं. वो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौटे तेज गेंदबाज है.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले एंडरसन ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. बता दें कि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को उन्होंने कुल 7 बार आउट किया है. जबकि वनडे क्रिकेट में 3 बार अपना शिकार बनाया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को 9 बार आउट किया.
बल्लेबाज | टेस्ट में आउट | वनडे में आउट | कुल आउट |
---|---|---|---|
विराट कोहली | 7 | 3 | 10 |
सचिन तेंदुलकर | 9 | — | 9 |
बता दें किराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त कहे जाने वालेजेम्स एंडसन (James Anderson) ने 12 जुलाई 2024 Lord’s में अंतिम टेस्ट में खेला था.
यह भी पढ़े: IND vs ENG टेस्ट मैच के बीच 670 विकेट लेने वाले दिग्गज का निधन, आंसू नहीं रोक पाए बुमराह-शुभमन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर