'तेरी औकात है तो आकर दिखा..', नीचता पर उतरा पाकिस्तान टीम का ये खिलाड़ी, धमकी सुन खौल उठेगा जय शाह का खून

Published - 30 Jul 2024, 05:48 AM

vidoe-Former Pakistani player Tanvir Ahmed threatened jay-shah and Harbhajan Singh and said come and...

Jay Shah: कुछ दिन पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी नहीं जाने की सलाह दी थी. उन्होंने माना था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है. हालांकि अब हरभजन की बात का जवाब पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने दिया है. इस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में हरभजन सिंह और जय शाह को चैलेंज कर दिया है. पाक खिलाड़ी ने हरभजन पर निशाना साधते हुए भारतीय खिलाड़ियों को नीचा दिखाने की कोशिश की है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी का बेतुका बयान

  • पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने हरभजन सिंह पर निशाना साधते हुए भारतीय खिलाड़ियों की बेइज्ज़ती करने की कोशिश की है.
  • उन्होंने अपने बयान में जय शाह (Jay Shah)पर भी तंज कसा है. तनवीर अहमद ने अपने सोशल मीडिया पर कहा "हम लोग शेर हैं और तेरे मुल्क में आकर खेल कर गए हैं. आके दिखा, हम तो कह ही रहे हैं कि यहां आकर खेलो. सिक्योरिटी समेत सब देंगे तुम लोगों को, एक बार आइए तो सही."
  • उन्होंने आगे कहा, "ये सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का काम है. सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत आते हैं और खेल कर चले जाते हैं. वो चाहे जीते या हारे, चाहे कैसी भी क्रिकेट खेले लेकिन वो भारत जाकर खेल के वापस आए हैं, इसे कहते हैं एक दिलेर टीम और दिलेर खिलाड़ी."
  • ज़ाहिर है तनवीर ने अपने बयान में हरभजन सिंह के अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah)को चैलेंज करने की कोशिश की है.

यहां देखें वीडियो-

हरभजन सिंह ने सुरक्षा का दिया था हवाला

  • न्यूज़ एजेंसी आइएएनएस से बात करते हुए हरभजन ने भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी थी.
  • उन्होंने कहा था कि "इन दिनों पाकिस्तान की हालात ठीक नहीं है. आए दिन वहां पर कुछ न कुछ वारदात होती रहती है. भारतीय टीम की सुरक्षा से बड़ा कुछ भी विषय नहीं है. मुझे कोई भी कारण बताओ कि भारतीय टीम को क्यों पाकिस्तान जाना चाहिए."

चैंपियंस ट्रॉफी का ज़िम्मा पाकिस्तान पर

  • आईसीसी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान के कंधो पर सौंपी है. लेकिन जय शाह (Jay Shah)भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाने देना चाहते हैं.
  • उन्होंने सुरक्षा कारणों से ऐसा कहा है. हालांकि टूर्नमेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने की बात की जा रही है. लेकिन पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है. उसने भारत को मनाने का ज़िम्मा आईसीसी को दे दिया है.

ये भी पढ़ें: जिसको नहीं मिल रहा टीम इंडिया में भाव, उसे इस लीग ने किया मालामाल, अब भारत के लिए ना खेलने का नहीं होगा मलाल

Tagged:

harbhajan singh jay shah Tanvir ahmed team india Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.