लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए वेर्नन फिलेंडर ने पास किया फिटनेस टेस्ट, डूप्लेसिस पर अब भी संशय बरकरार
Published - 03 Jul 2017, 07:47 AM

दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछला कुछ समय खास नहीं रहा है, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को ग्रुप स्टेज में बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद इंग्लैंड में ही टी-20 सीरीज में भी टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अफ्रीका की टीम को वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड ने मात दी थी.
6 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए एक अच्छी खबर यह आ रही है, कि उनके स्ट्राइक गेंदबाज़ वेर्नन फिलेंडर ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो पहले टेस्ट में टीम के लिए मैदान पर काफी लम्बे समय बाद वापसी करते हुए नज़र आयेंगे.
तीन महीने बाद करेंगे वापसी
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ वेर्नन फिलेंडर तीन महीने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार है, उन्हें पिछले हफ्ते वोर्सेस्टर के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच से बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन अब वो अपनी चोट से पूरी तरह ठीक हो चूके है और फिटनेस टेस्ट पास कर वापसी को तैयार है.
फिलेंडर ने अपना आखिरी मुकाबला मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान पर खेला था. फिलेंडर की वापसी के साथ ही टीम का तेज़ गेंदबाज़ी अटैक पूरी तरह से तैयार है, जिसमे मोर्ने मोर्कल, कगिसो रबाडा और फिलेंडर शामिल रहेंगे, जिस वजह से क्रिस मोरिस और एन्दिले फेलुकवायो को अंतिम 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है.
वनडे और टी-20 सीरीज में करना पड़ा था हार का सामना
दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लैंड में अभी तक का समय कुछ खास नहीं रहा है, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड का हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के हाथों मिली हार के कारण उनका सफ़र ग्रुप स्टेज तक ही सिमट कर रह गया था.
चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी अफ्रीका ने आखिरी मैच में निराश करते हुए मैच गवा दिया था और वो सीरीज भी 2-1 से गवाई थी.
अब टेस्ट सीरीज में है वापसी की उम्मीद
सिमित ओवर के क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के इस दौरे पर टेस्ट सीरीज से काफी उम्मीदें है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और इस सीरीज में जीत दर्ज कर अफ्रीका की टीम इस दौरे का अंत सकरात्मक अंदाज़ में करना चाहेगी.
कप्तान डूप्लेसिस की उपलब्धता पर अब भी संशय बरक़रार
अफ्रीका टीम के लिए अभी इस दौरे पर मुश्किलें कम नहीं हुई है, टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसिस अपने बच्चे के जन्म के लिए घर गए हुए है और अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है, कि वो पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं. टीम मैनेजमेंट इस पर कोई फैसला सोमवार को सुना सकती है.
अगर डूप्लेसिस पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहते, तो ऐसे में उनकी जगह टीम की कमान डीन एल्गार संभालेंगे, जबकि उनकी जगह थेनुइस डे ब्रून या फिर एडेन मार्क्रम ले सकते है.