10 साल की उम्र में हर दिन 600 गेंदों का सामना करते थे वैभव सूर्यवंशी, कोच ने किया बड़ा खुलासा
Published - 21 Apr 2025, 01:33 PM

Table of Contents
शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavansh) ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। 19 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें इस युवा खिलाड़ी के दमदार शॉट्स ने सभी की होश उड़ा दिए। अब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavansh) के बचपन के कोच मनीष ओझा ने उनके आईपीएल तक के सफर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
वैभव सूर्यवंशी के कोच ने किया बड़ा खुलासा
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavansh) के लिए आईपीएल तक का सफर तय करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। तमाम भारतीय खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और तब जाकर वह इस मंच पर अपनी प्रतिभा साबित कर पाए। RR vs LSG मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीश ओझा ने उनकी संघर्ष की कहानी बताई। एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि 10 साल की उम्र से ही वह क्रिकेटर बनने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
पिता ने बेची खेती की जमीन
मनीश ओझा ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavansh) के पिता संजीव सूर्यवंशी बचपन से उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे। अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी खेती की जमीन भी बेच दी। संजीव सूर्यवंशी और उनके बलिदान की प्रशंसा करते हुए कोच ने कहा कि,
उसके माता-पिता शानदार हैं। उसके पिता मैच दिखाने के लिए हर दूसरे दिन 100 किलोमीटर की यात्रा करते थे। मां उसके खान-पान को लेकर बहुत सजग रहती थीं। अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन 600 गेंदें खेलता है तो उसे प्रोटीन के मामले में ज्यादा पोषण की जरूरत होगी।
युवराज सिंह से की तुलना
युवराज सिंह से तुलना करते हुए मनीश ओझा ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का स्विंग बिल्कुल उनकी तरह है। अपने शिष्य के बारे में उन्होंने खुलासा किया कि,
आप लोगों ने उसके शॉट में ताकत देखी। बल्ले की स्विंग और सही टाइमिंग देखी। अगर छक्का मारने के लिए ताकत ही एकमात्र मानदंड होता तो पहलवान क्रिकेट खेलते। यह पांच साल की ट्रेनिंग है, जिसमें हर दिन 600 सौ गेंदें खेली जाती हैं। अकादमियों में अन्य लड़के शायद एक दिन में 50 गेंदें खेलते हैं। मैंने वैभव (Vaibhav Suryavanshi) के ट्रेनिंग सत्रों के लगभग 40 वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए हैं। आप देखेंगे कि उसका बल्ले का स्विंग युवराज सिंह जैसा है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की रकम देकर वैभव सूर्यवंशी को अपने खेमे में शामिल काई था। हालांकि, उस दौरान फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर कई सवाल उठाए गए थे। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफ़ानी प्रदर्शन कर युवा खिलाड़ी ने सभी को अपने बल्ले की ताकत साबित कर दी है।
यह भी पढ़ें: MI के खिलाफ हार के बाद MS Dhoni ने बता दिया, अगले सीजन करेंगे वापसी