video-jos-buttler-and-yuzendra-chahal-fight-in-a-funny-way-ahead-rr-vs-lsg-ipl-2024-match-4

Jos Buttler: आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से हो चुका है. अब तक लीग में 3 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं. वहीं इस सीजन का पहला खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने अभियान की शुरुआत रविवार 24 मार्च से करने जा रही है. जहां उसका सामना लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) से होने वाला है. इस मुकाबले से पहले फिरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल (Yuzendra Chahal) और धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी कुश्ती लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

Yuzendra Chahal और Jos Buttler के बीच हुई कुश्ती

  • आईपीएल 2024 अभियान से पहले राजस्थान को दो धाकड़ खिलाड़ी युज़वेंद्र चहल और जोस बटलर (Jos Buttler) अभ्यास सत्र के दौरान मज़ाकिया अंदाज़ में नज़र आए.
  • वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेचिंग के दौरान बटलर अपने हाथों से युज़वेंद्र चहल को दबा देते हैं. बाद में फिर युज़ी, बटलर को पीछे से उठान का प्रयास करते हैं.
  • फिर बटलर भी ज़मीन के बल लेट जाते हैं और बाद में पलटवार करते हुए चहल से हार मनवा लेते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों खिलाड़ियों के फैंस इस वीडियो का खासा पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: ‘हमारी किस्मत…’, शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया अजीब बहाना, इशांत शर्मा की वापसी पर भी दिया अपडेट

  • संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर और युज़वेंद्र चहल से खासा उम्मीदे हैं. लखनऊ के खिलाफ पहला मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाना है.
  • इस मैदान पर फिरकी गेंदबाज़ों को अधिक मदद मिलती है. इस लिहाज़ से राजस्थान को चहल से खासा उम्मीदें होंगी. वे अपनी घुमती हुई गेंद से विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं.
  • वहीं बटलर भी पहले मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर टर्नामेंट का आगाज़ धमाकेदार अंदाज़ में करना चाहेंगे. पिछले कुछ सालों से वे राजस्थान के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कैसा रहा था आईपीएल 2023?

  • चहल और बटलर ने पिछले सीज़न राजस्थान के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. चहल ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हुए शानदार गेंदबाज़ी की थी.
  • उन्होंने खेले गए 14 मैच में 21 विकेट अपने नाम किया था. खास बात ये रही थी कि उन्होंने 8.18 की इकोनॉमी रेट के साथ किफायती गेंदबाज़ी की थी.
  • वहीं बटलर की बात करें तो उन्होंने 14 मैच में 28 की औसत के साथ 392 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बादल बरसेंगे या रन? पिच पर मुंबई-गुजरात में से किसकी होगी जीत, जानिए मुकाबले की सभी जानकारी