RCB vs CSK: 18 मई को आईपीएल 2024 का 68 वां मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच खेला जाना है. ये मैच इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच साबित हो सकता है. आरसीबी और सीएसके दोनों ही प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के मुहाने पर खड़ी हैं. इस लिहाज से ये मैच काफी अहम है. मैच का परिणाम जिस टीम के पक्ष में आएगा उसे टॉप 4 में जगह मिल सकती है. लेकिन इस मैच से जुड़ी एक निराशाजनक खबर आ रही है.
RCB vs CSK: रद्द हो सकता है मैच
- आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले इस अहम और बड़े मैच पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजर है. इसकी वजह एमएस धोनी और विराट कोहली हैं.
- धोनी जहां संभवत: अपने आखिरी आईपीएल में अपनी टीम सीएसके को प्लेऑफ में पहुँचाने के लिए आरसीबी के खिलाफ पूरी ताकत लगाएंगे वहीं विराट कोहली आरसीबी को पहला खिताब दिलाने के लिए जरुरी प्लेऑफ के टिकट पर पूरी ताकत झोंक देंगे.
- इसी वजह से इस मैच को लेकर हाइप बनी हुई है. लेकिन इस मैच से जुड़ी निराशाजनक खबर ये है कि 18 मई को बैंगलोर में बारिश हो सकती है. बारिश हुई तो फिर इस टीम का प्लेऑफ के लिए रास्ता साफ हो जाएगा.
Rain likely to interrupt RCB Vs CSK match at the Chinnaswamy Stadium on Saturday. 🌧️ pic.twitter.com/nF1bJrBs5y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2024
इस टीम को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट
- आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) बीच 18 मई को होने वाला मैच दोनों ही टीमों का लीग चरण का आखिरी मैच है. आरसीबी 13 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर 5 वें स्थान पर है.
- वहीं सीएसके 13 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. दोनें ही टीमों का रन रेट प्लस में है.
- ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच होने वाले अगले मैच में बारिश आई और अंक बांटने की नौबत आई तो 1 अंक के साथ सीएसके के 15 और 1 अंक के साथ आरसीबी 13 अंक तक पहुँचेगी.
- ऐसी परिस्थिति में सीएसके का प्लेऑफ में पहुँचना तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के नए हेड कोच की नियुक्ति के लिए BCCI ने शुरु की आवेदन प्रकिया, जय शाह ने रखी ये 4 शर्तें
आरसीबी के लिए है ये समीकरण
- आरसीबी सीजन के शुरुआती 8 मैच में 7 हारी थी. बाद में लगातार 5 जीत के साथ टीम प्लेऑफ के दरवाजे पर दस्तक दे रही है.
- आरसीबी प्लेऑफ में तभी पहुँच सकती है अगर सीएसके के खिलाफ मैच में बारिश न हो और पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी 180 रन बनाते हुए सीएसके के 162 पर रोक दे.
- या फिर 180 स्कोर को 18.1 ओवर में चेज कर ले बैंगलोर प्लेऑफ में जा सकती है. साथ ही एलएसजी अपने 2 मैच में एक हारे ये भी आरसीबी के लिए फायदेमंद होगा.
ये भी पढ़ें- लगातार 5 मैच जीतने के बाद भी आसान नहीं हैं RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की राह, CSK के खिलाफ पूरी करनी होगी ये शर्त