IPL 11: फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी को लेकर आया बड़ा फैसला, अब हर टीम कर सकती हैं इतने खिलाड़ियों को रिटेन

Published - 06 Dec 2017, 01:04 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 11 से पहले बीसीसीआई ने एक मेगा नीलामी का आयोजन करना चाहती है. एक तरफ जहाँ बीसीसीआई इस बार के आयोजन को और ज्यादा बड़ा करना चाहता है. वही खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर भी बीसीसीआई बड़ा आयोजन करना चाहता है. इसी वजह से अभी बीसीसीआई ने रिटेन पॉलिसी को लेकर किसी भी तरह का कोई भी निर्णय नही लिया था. लेकिन cricbuzz ने अपने ट्वीटर पर न्यूज़ दी है कि बीसीसीआई ने रिटेन पॉलिसी को लेकर निर्णय ले लिया है.

इतने खिलाड़ी फ्रेंचाइजी कर सकेंगे रिटेन

ipl

टीमों के रिटेन पॉलिसी को लेकर चल रही उठा-पटक आखिरकार खत्म हो गए है. cricbuzz ने इस पर न्यूज़ देते हुए ट्वीट किया कि बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर बड़ा निर्णय लेते हुए फैसला किया है कि फ्रेंचाइजी अपनी टीम से 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

21 नवंबर को भी हुई थी बैठक

ipl

आप को बता दे कि 21 नवंबर को बीसीसीआई और टीम फ्रेंचाइजी के बीच हुई बैठक में आईपीएल के आयोजन के साथ खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी तथा नीलामी की कीमत पर भी गहन विचार विमर्श हुआ था। इस दौरान शाहरूख खान, जय मेहता, आकाश अंबानी और नेस वाडिया और मनोज बदाले ने बतौर फ्रेंचाइजी बैठक में हिस्सा लिया था. इस दौरान खबर आई थी कि हर एक टीम को 3 से 6 खिलाड़ियों को रिटने करने का अधिकार दिया जा सकता है।

इसके अलावा इस बैठक में खिलाड़ियों की सेलरी केप 66 करोड़ से बढ़कर 75-85 करोड़ के बीच तय करने को लेकर भी चर्चा की गई थी. इसके अलावा फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी पर एकमत नहीं दिखे थे, जिस वजह से रिटेन पॉलिसी पर किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लिया जा सका था.

चेन्नई और राजस्थान की टीम भी कर रही है वापसी

ipl

आईपीएल में 2 साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई और राजस्थान की टीम भी आईपीएल में वापसी कर रही है.

Tagged:

bcci kkr csk mi rr ipl 11