Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम से बाहर चल रहे युदवेंद्र चहल इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालात यहां तक बिगड़ चुके हैं कि कभी हंसते- हंसाते दिखाई देने वाले युजवेंद्र चहल नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं। वह सहीं से चल तक नहीं पा रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। खबरें हैं कि युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा जल्द ही अलग होने वाले हैं। शादी के चार साल बाद यह स्टार कपल जल्द ही अलग होने जा रहा है। तलाक के बीच चहल की नशे में धुत्त वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी उदास दिखाई दे रहे हैं।
नशे में धुत्त दिखे चहल!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चहल (Yuzvendra Chahal) की वीडियो में वह शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं। वह खुद के सहारे सही से चल तक नहीं पा रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक शख्स गाड़ी तक छोड़ने आता है। तब चहल गाड़ी में बैठते हैं उस समय भी वह नशे में दिखाई दे रहे थे। चहल की इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। बता दें कि चहल की जिंदगी में इस समय भूचाल मचा हुआ है।
हँसता-खेलता बंदा रो दिया आज🥺🥹😭
— Anika Pandey (@Anika_Pan) January 5, 2025
तलाक के निर्णय के बाद दुखी होकर दर्द में चहल ने अत्यधिक मात्रा में "मदिरा" का सेवन किया. गाड़ी में बैठकर चहल "रोने" लगे.💔💔
आख़िर लड़कियों को चाहिए क्या?
किसी के साथ खिलवाड़ करना अच्छा लगता है?
किसी की ज़िंदगी खराब करना अच्छा लगता है?
किसी को… pic.twitter.com/ZtjbdzOy4M
धनश्री और चहल जल्द ही अलग होने जा रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है। हालांकि, यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि यह वीडियो तलाक की खबरों के आने के बाद की बताई जा रही हैं।
वीडियो में फैंस ने कमेंट
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की ऐसी हालत देखने के बाद फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। चहल की इस वायरल वीडियो में एक फैन ने लिखा कि यह दृश्य देखना बेहद दर्दनाक है। तो वहीं एक फैन ने कमेंट किया कि अक्सर, पब्लिक मे ज्यादा हंसने और हंसाने वाले लोग, असल मे अपने अंदर के दर्द को छुपा रहे होते हैं, बंदा हमेशा सबको ग्राउंड मे हंसाता रहता था। चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच फैंस चहल को काफी सपोर्ट कर रहते दिखाई दे रहे हैं।
चहल ने शेयर की क्रिप्टिक स्टोरीज
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले चहल (Yuzvendra Chahal) तलाक की खबरों के बीच भी काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं, पहले हंसी मजाक की वीडियो या फोटोज अपलोड करने वाले चहल इस समय इंस्टाग्राम पर सिर्फ क्रिप्टिक स्टोरीज को शेयर कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह जोड़ा जल्द ही तलाक की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। तो वहीं, खबरें हैं कि धनश्री इस समय चहल से अलग रह रही हैं। वहीं, चहल ने धनश्री को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया तो उनके साथ अपलोड की गई सारी फोटोज और वीडियोज को भी डिलीट कर दिया है।
ये भी पढ़ें- रोहित, बुमराह या शुभमन गिल नहीं ये खिलाड़ी है टीम इंडिया की कप्तानी का असली दावेदार, हर दूसरे दिन जीत जाता है ट्रॉफी