टेस्ट के बाद रोहित शर्मा की वनडे से भी छुट्टी! ये 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे एंट्री, एक की तो होगी 2 साल बाद वापसी

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से काफी निराश किया है। तीन मुकाबले खेलते हुए वह एक भी पारी में दस रन का आंकड़ा नहीं पार सके। पांच पारियों में उनके बल्ले से महज 31 रन निकले....।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma (27)

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से काफी निराश किया है। तीन मुकाबले खेलते हुए वह एक भी पारी में दस रन का आंकड़ा नहीं पार सके। पांच पारियों में उनके बल्ले से महज 31 रन निकले। इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर करने का फैसला लिया। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि चयनकर्ता उनकी जगह टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी 

rohit sharma (28)

ईशान किशन 

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को पिछले एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। दिसंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। लेकिन बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि, अब लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर उन्होंने वापसी का दावा पेश किया है।

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयन नहीं होता है तो ईशान किशन को टीम में जगह दी जा सकती है। 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 27 वनडे मैच में 42.4 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। 

यशस्वी जायसवाल 

साल 2023 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी वह काफी प्रभावशाली नजर आए। 23 वर्षीय बल्लेबाज का टी20 और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। हालांकि, अभी तक वह वनडे में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। लेकिन यशस्वी जायसवाल की मौजूद फॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन हो सकता है। 

मयंक अग्रवाल 

इस सूची का तीसरा नाम है 33 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का। पिछले दो सालों से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारत के लिए उन्होंने आपना आखिरी मैच 29 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लेकिन अब विजय हज़ारे में शतकों की झड़ी लगाकर उन्होंने वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है।

21 दिसंबर से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से अब तक चार शतक और एक अर्धशतक निकला है। मौजूदा समय में वह विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। सात मैच की सात पारियों में मयंक अग्रवाल ने 153.25 की औसत से 613 रन बनाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह उनकी भी एंट्री टीम में हो सकती है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: VIDEO: बदतमीजी कर रहे कंगारू फैंस को विराट कोहली ने सिखाया सबक, लाइव मैच में दिया 'सैंडपेपर' वाला दर्द, बोलती हो गई बंद

yashasvi jaiswal Champions trophy 2025 Mayank Agarawal Rohit Sharma