VIDEO: बदतमीजी कर रहे कंगारू फैंस को विराट कोहली ने सिखाया सबक, लाइव मैच में दिया 'सैंडपेपर' वाला दर्द, बोलती हो गई बंद
Published - 05 Jan 2025, 04:28 AM | Updated - 05 Jan 2025, 05:09 AM

Virat Kohli ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/05/6ZFCCYg4CseR8jQpLcMI.png)
सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच के बीच खेले गए बॉर्डर सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों ने इस मुकाबले को जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगाय. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की टीम खराब बल्लेबाजी के चलते बाजी मार ली और 6 विकेट से मैच जीत लिया.
भारतीय गेंदबाजों ने 162 रनों को डिफेंट करते हुए 4 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन, इतने कम टोटल पर बिना बुमराह के ऑस्ट्रेलिया को रोकना काफी मुश्किल था. वहीं दूसरी ओर इस दौरान भारतीय टीम ट्रोल कर रहे ऑस्ट्रेलियन फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) ने सैंडपेपर की याद दिला दी.
किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया फैंस के जख्मों पर छिड़का नमक
दरअसल हुआ कुछ यू था कि ऑस्ट्रेलिया जीत की और बढ़ रही थी, मेजबान टीम मजबूत स्थिति में थी जो ऐसे में मैदान में मैच देखने आए कंगारू फैंस का जोश का लेवल हाई दिखा. उन्होंने भारतीय टीम को ट्रोल करना शुरु कर दिया. वहीं दूसरी ओर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे जोअपने 10,000 टेस्ट रन बनाने की उपलब्धि से मात्र एक रन दूर थे. मगर वह दुर्भाग्यपूर्ण भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हो गए.
KOHLI vs AUSTRALIAN CROWD 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2025
- A Great Banter forever in Cricket. pic.twitter.com/dv0Oa3R0mn
Tagged:
border gavaskar trohpy ind vs aus Virat Kohli