सिडनी में शर्मनाक हार के साथ भारत को झटका, WTC Final खेलने का टूटा सपना, अब इन 2 टीमों में होगी जंग

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच खत्म हो गया। 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हुआ पांचवां टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 6 विकेटों से रौंदकर मेजबान टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच खत्म हो गया। 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हुआ पांचवां टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 6 विकेटों से रौंदकर मेजबान टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जाने का सपना चकनाचूर हो गया है। चलिए नजर डालते हैं सिडनी टेस्ट के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के हाल पर….

टूटा भारत का फाइनल खेलने का सपना 

Team India

नवंबर 2024 से शुरू हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final)  में क्वालिफ़ाई करने के लिहाज से काफी जरूरी थी। न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेलने के बाद भारत की उम्मीदें IND vs AUS टेस्ट सीरीज से जुड़ गई थी। लेकिन खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने श्रृंखला 1-3 से गंवा दी। इसी के साथ उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है।  

अंक तालिका में खराब हुई हालत 

भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का शानदार आगाज किया था। शुरुआत में बैक टू बैक टेस्ट सीरीज जीर उसने फाइनल (WTC Final) मे जाने की दावेदारी पक्की कर ली थी। लेकिन घर में न्यूजीलैंड टेस्ट गंवाने के बाद उसके सारे समीकरण बिगड़ गए और टीम की हालत अंक तालिका में काफी बुरी हो गई। इस बीच श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन कर धकमेदार वापसी की और फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। इस समय प्रोटियाज़ टीम 66.67 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 63.73 पीसीटी के साथ दूसरे पायदान की मालकिन है। वहीं, भारत इस हार के बाद तीसरे नंबर पर चला गया है। 

11 जून को होगा WTC Final 

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम फाइनल मैच नहीं खेलेगी। भारत ने टूर्नामेंट के अंतिम दो फाइनल (WTC Final) खेले हैं। 2021 और 2023 में उसका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सामने हुआ था। हालांकि, दोनों बार टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। इसी के साथ बता दें कि 11 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स को दी गई है। 

यहां देखिए अंक तालिका का हाल

WTC Points Table

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड T20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, इनमे सिर्फ 1-2 खिलाड़ियों का ही होगा हेर-फेर

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया फाइनल! 15 सदस्यीय दल में 5 ओपनर्स को मौका

Rohit Sharma indian cricket team ind vs aus WTC Final