बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का जीत के साथ आगाज करने वाले भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट मुकाबले (IND vs AUS) में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में धूल चटाने का पिछले दस साल से चला आ रहा रिकॉर्ड भी टूट गया है। यह श्रृंखला कंगारू टीम ने 3-1 से अपने नाम दर्ज की। 3 जनवरी से सिडनी में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत का आगाज हुआ। टॉस जीतकर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी का चयन किया। जिसके बाद टीम इंडिया की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 181 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 157 रन का स्कोर हासिल कर 162 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसको हासिल कर पैट कमिंस एंड कंपनी ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
रोहित शर्मा के बिना उतरी टीम इंडिया
सिडनी में खेले गए इस मुकाबले (IND vs AUS) में भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरी। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने खुद को ड्रॉप करने का फैसला किया। ऐसे में टीम की बागडोर जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी गई। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी पारी में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। दोनों बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के हाथों सस्ते में आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने 10 रन और केएल राहुल ने 20 रन बनाए।
बल्लेबाजी में फ्लॉप रही भारतीय टीम
विराट कोहली और शुभमन गिल व्यक्तिगत तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और दोनों क्रशमं 20 रन और 17 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस दौरान इन दोनों के बीच 40 रनों की अहम साझेदारी की, जिसको तोड़ नेथन लियोन ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए ऋषभ पंत ने कंगारू गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू की और 40 रनों की जुझारू पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 120 तक पहुंचा दिया। लेकिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। इस बीच उनकी रवींद्र जडेजा की साथ 48 रनों की साझेदारी हुई।
पहले दिन ही सिमट गई भारत की पारी
ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका, जिसके चलते भारतीय टीम पहले दिन ही 157 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, अंत में जसप्रीत बुमराह ने 17 गेंदों में 22 रन जड़ अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। मिचले स्टार्क के हाथ तीन विकेट लगी, जबकि पैट कमिंस दो सफलता हासिल कर पाए। नेथन लियोन ने एक विकेट निकाला।
भारतीय गेंदबाजी ने बिखेरा जलवा
पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (2) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगले यानी दूसरे दिन पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने चार विकेट हासिल कर कंगारू टीम पर दबाव बनाए रखा। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लबुशेन (2) का विकेट लिया। जबकि मोहम्मद सिराज ने सैम कॉनस्टास (23) और ट्रेविस हेड (4) को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। सेशन खत्म होने से पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ (33) का शिकार किया।
वेबस्टर ने जिंदा रखी ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें
लंच ब्रेक से पहले 96 रनों के स्कोर पर पांच विकेट खो देने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) की उम्मीदें ब्यू वेबस्टर ने जिंदा रखी। उन्होंने 105 गेंदों में 57 रन बना टीम को मैच में बनाए रखा। उनकी स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के साथ क्रमशः 57 और 41 रन की साझेदारी हुई। इस बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका भी लगा अनफ़िट होने की वजह से कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़कर बाहर चले गए, जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। उनके नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने दूसरा सेशन खत्म होने से पहले ही कंगारू टीम की पारी समेट दी।
दूसरे भारत को लगा तगड़ा झटका
दूसरे सेशन (IND vs AUS) शुरू होने के कुछ देर बाद ही प्रसिद्ध कृष्णा ने एलेक्स कैरी (21) को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। फिर नीतीश कुमार रेड्डी ने पैट कमिंस (10) और मिचले स्टार्क (1) का शिकार किया। इसके बाद ब्यू वेबस्टर का विकेट झटक प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की मुश्किलों को कम किया। आखिरी में मोहम्मद सिराज ने स्कॉट बोलैंड को आउट कट कंगारू टीम की पारी 181 रनों पर समेट दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने चार रनों से लीड हासिल कर ली।
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का आया तूफान
भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी (IND vs AUS) में सिर्फ 157 रन ही बना पाई। ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 184.84 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 33 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन जड़ डाले। स्कॉट बोलैंड ने अपना कहर बरपाते हुए दूसरा दिन खत्म होने से पहले ही भारत की चार विकेट झटक दी। उन्होंने केएल राहुल (13), विराट कोहली (6), यशस्वी जायसवाल (22) और नीतीश कुमार रेड्डी (4) का विकेट लिया। उनके अलावा पैट कमिंस ने ऋषभ पंत और ब्यू वेबस्टर ने शुभमन गिल को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ टीम इंडिया दूसरा दिन की समाप्ति 129 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 162 रनों का टारगेट
तीसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) के शेष चार विकेट लेकर पारी 157 रनों पर समेट दी, जिसके चलते उन्हें 162 रनों का लक्ष्य मिला। स्कॉट बोलैंड ने मोहम्मद सिराज (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को पवेलीयन वापिस भेजा। पैट कमिंस ने वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा का विकेट लिया। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रसिद्ध कृष्णा ने मार्नस लाबुशेन (6), सैम कॉनस्टास (22) और स्टीव स्मिथ (4) को आउट कर भारत को तीन बड़ी सफलताएं दिलाई। लंच ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा का विकेट निकाला। हालांकि, इसके बाद भारत को एक भी विकेट नहीं मिल सका। ट्रेविस हेड (34) और ब्यू वेबस्टर (39) ने 58* रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रहा।
गंभीर की गलती - तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर 2 स्पिनर लेकर उतर गए। साथ ही जब जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए तो उनकी कमी को पूरा करने के लिए कोई नहीं था। अगर एक और तेज गेंदबाज होता तो नतीजा कुछ और हो सकता था।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का धमाकेदार प्रदर्शन, 50 ओवर में 131 गेंदों पर ठोके 220 रन
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6... मिलर का किलर शो! ताबड़तोड़ छक्कों से मात्र 35 गेंदों पर जड़ डाला शतक